सलाद का राजा टमाटर की ये है स्वाद भरी रेसिपी, एक बार जरूर करें ट्र्राई

आज हम आपकाे बताने जा रहे हैं टमाटर सब्जी रेसिपी के बारे में। यह बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है, और आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं। ताे आइए जाने इसे बनाने की विधि के बारे में।

टमाटर की सब्जी

टमाटर की सब्जी

सामग्री :-

  • इसके लिए सरसों के बीज – 1/2 टीस्पून
  • आसाफोटोडा – 1/4 टीस्पून, हरी मिर्च – 1 टेबलस्पून,
  • करी पत्तों – 6,
  • हल्दी – 1/4 टीस्पून,
  • टमाटर – 500 ग्राम,
  • पीसा हुआ नारियल – 25 ग्राम
  • मूंगफली – 40 ग्राम
  • तेल – 3  टेबलस्पून
  • गुड़ – 1 1/2 टेबलस्पून
  • नमक – 1 टीस्पून
  • धनिया – गार्निशिंग के लिए लीजिए।

अब महिलाओं को तिहाड़ जेल में भी मिलेगा पार्क जैसा मजा, जानें कैसे

टमाटर की सब्जी बनाने के लिए पहले 25 ग्राम नारियल को पीस लें,

इसे फ्राई पैन में डालकर ब्राउन होने तक फ्राई करें,

फिर इसे एक कटोरी में निकाल कर रख दें।

अब एक कढ़ाई को गैस पर रखें, और इसमें 40 ग्राम मूंगफली को डालकर ब्राउन होने तक फ्राई करें।

अब इस मूंगफली को मिक्सी में डालकर पीसें, और फिर इसे एक तरफ रख दें।

अब एक पैन को गैस पर रखें, और इसमें तीन चम्मच तेल डालकर गर्म करें,

 

तेल जब गर्म हो जाए तो इसमें आधा चम्मच सरसों के बीज,

½ चम्मच आसाफोइटीडा, 1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च, 1/2 चम्मच हल्दी डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं।

अब इसमें 500 ग्राम टमाटर डालकर होने तक पकाएं। अब इसमें एक चम्मच गुड़, एक चम्मच नमक और पिसी हुई मूंगफली को डालकर अच्छे से मिक्स करें, और 5 से 7 मिनट तक पकने दें। अब आपकी टमाटर की सब्जी बन कर तैयार है अब इसे धनिया के साथ गार्निश करें और गरमा गरम लजीज रेसिपी का स्वाद चखे।

LIVE TV