
लखनऊ। टमाटर खाने वाले शौकीनों को बारिश की मार झेलनी पड़ रही है। टमाटर की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। रविवार तक बाजार में चालीस से पचास रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब सत्तर से अस्सी रुपये की दर से बिक रहा है। आने वाले दिनो में इसके दाम में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है़।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दस दिन पहले तक चालीस से पचास रुपया प्रति किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों सत्तर से अस्सी रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गया है़।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कर्नाटक से आने वाले टमाटर की आवक रूक गई है। मंडियों में माल कम पहुंच रहा है। इससे टमाटर की कीमत बढ़ती जा रही है। सब्जी विक्रेता टमाटर के दाम बढ़ने से परेशान है़ं।
टमाटर की कीमत में उछाल
टमाटर के दाम के अचानक बढ़ने की वजह से सब्जी करोबारियों से ज्यादा असर आम जनता पर पड़ा है। उनका कहना है कि टमाटर के दाम बढ़ने की वजह से अब उनकी सब्जी का स्वाद बिगड़ गया है।
टमाटर के बढ़े दाम देखकर गरीब, मिडिल क्लास और संपन्न वर्ग के लोगों की जेब भी जवाब दे रही है। हाल ये है कि एक किलो की जरूरत वाले लोग एक पाव और आधा किलो टमाटर से काम चला रहे हैं।
सब्जी पिछले सप्ताह सोमवार का रेट
तोरई – 30 – 40
भिंडी – 30 – 40
लौकी – 40 – 50
बैगन – 40 – 50
आलू – 20 – 25
परवल – 40 – 60
लखनऊ के सब्जी बाजार में टमाटर की खरीददार सन्नो देवी ने कहा कि इतना महंगा टमाटर है। 100 रुपये और 80 रुपये किलो चल रहा है। एक किलो और आधा किलो लेने के बजाय अब 250 ग्राम ही लेती हूं।
दूसरी खरीदार वैशाली ने बताया कि टमाटर इतना ज्यादा बढ़ रहा है । मैंने कल ही सब्जी ली थी तब लगभग 50 रुपये किलो था। आज 70 रुपये किलो हो गया है। अभी मैं दुकानदार से बहस कर रही थी कि कल 25 रुपये में आधा किलो हो गया। आज 35 रुपये हो गया। आप झूठ बोल रहे हो कि मार्केट में रेट ऊपर नीचे हो रहा है।
सब्जी की दुकान चलाने वाले सतीश बताते हैं कि मंडी में जैसे मिल रहा है, हम वैसे ही बेच रहे हैं. बारिश हो रही है तो इस वजह से टमाटर महंगा है। हम क्या करें, माल ही नहीं आ रहा है।