झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने PM मोदी को दिया सुझाव, कहा- ‘मन की बात’ के बजाय ‘काम की बात’ करें

देश में कोरोनी से हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। प्रशासन अब इस महामारी से लड़ने में कमजोर दिखाई दे रहा है। संक्रमण पर सरकार का कोई भी बस चलता हुआ नहीं नजर आ रहा है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना से बिगड़ते हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की। सीएम सोरेन ने कहा अगर पीएम मोदी काम की बात करते और काम की बात सुनते।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश के बिगड़ते हालातों के मद्देनजर पीएम मोदी ने कई मुख्यमंत्रीयों के साथ फोन लाइन पर बात की। जहां उन्होंने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रीयों के साथ कोरोना से हालातों का जायजा लिया। वहीं बैठक के बाद झारखंड के सीएम सोरेन ने एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा कि, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते।” बताया जा रहा है कि सीएम सोरोन इस वजह से नाराज हैं क्योंकि पीएम मोदी ने उन्हें अपने राज्य की स्थिति को बताने का अवसर नहीं दिया।

LIVE TV