झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ हुए बम विस्फोट में 15 जवान घायल

रांची। झारखंड में सरायकेला के कुचाई इलाके में तड़के 4:53 बजे नक्स,लियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में ग्यारह 209 कोबरा और चार राज्ये पुलिस के जवान घायल हो गए। बताया जाता है कि दोनों टुकडि़यों के जवान नक्ससलियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन पर थे और विस्फोनट की चपेट में आ गए।

झारखंड में नक्सलियों
धमाके में घायल सभी जवानों को एयरलिफ्ट करके सुबह 6:52 बजे रांची लाया गया। धमाके के बाद नक्सेलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई के बाद भाग गए। बता देें कि कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन सीआरपीएफ की ही एक विशेष इकाई है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सकलियों ने आईईडी विस्फोसटक को सुरक्षा बलों के रास्तेब पर जमीन में दबा रखा था।
लखनऊ के ठाकुरगंज में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
जिस इलाके में माओवादियों ने धमाके कर पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की, वहां पर चुनाव समाप्ति के ठीक दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था। मुठभेड़ एलआरपी के दौरान सुबह 4 बजे हुई है जिसमें पहले नक्सलियों ने विस्फोट किया इसके बाद दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हो गई अभी भी मुठभेड़ पर चल रही है।

उल्लेिखनीय है कि ऐसी ही घटना में गढ़चिरौली में पहली मई को नक्सठलियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाकर एक IED ब्लाेस्टय किया था। इस हमले में सी-60 फोर्स के 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। यह हमला कुरखेड़ा तहसील के जामभुरखेड़ा गांव में हुआ था। हमले के वक्ते महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो दो निजी बस में सवार होकर कोरसी की ओर जा रहे थे। कोरसी, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सीमा से लगा इलाका है।

LIVE TV