
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सोमवार को फ्लोर टेस्ट नहीं हो पाया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए ।
उन्होंने एक याचिका दाखिल की है जिस में कमलनाथ सरकार के खिलाफ 48 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट की मांग की गई है . इस मामले पर आज यानी 17 मार्च को सुनवाई होगी. दरअसल 6 मार्च को फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन नहीं हो सका. इसको लेकर राज्यपाल ने कमलनाथ को फिर से चिट्ठी भी लिखी है. दरअसल सीएम कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के लिए हर वो दांव खेल रही है, जिससे सरकार को गिरने से बचाया जा सके.
Rebel Congress MLA Imarti Devi, in Bengaluru: Jyotiraditya Scindia is our leader. He taught us a lot. I'll always stay with him even if I had to jump in a well https://t.co/U6Pe7GjhVM pic.twitter.com/ggjtCOFcA8
— ANI (@ANI) March 17, 2020