बीजेपी में शामिल होने पर सिंधिया का पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने किया स्वागत

ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का हाथ छोड़ बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले ली. होली के ही दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

ज्योतिरादित्य-सिंधिया

अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओें ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया है. ट्विटर और सोशल मीडिया पर लगातार बीजेपी के दिग्गज नेता सिंधिया को बधाई दे रहे हैं. सिंधिया भी उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं और साथ ही एकजुट होकर काम करने की बात कर रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी जाना दुर्भाग्यपूर्ण – सचिन पायलट

दरअसल जैसे ही सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज. इसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और उन्नति में सदैव आपके साथ. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी का शुक्रिया करते हुए कहा, जिस आत्मीयता से भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठजनो ने मुझे अपने परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं, मेरा स्वागत किया है उससे मैं अभिभूत हूं. आप सभी को हृदय से धन्यवाद…

 

 

 

LIVE TV