
कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रंस की होली इस बार खराब कर दी। सूत्रों की मानें तो वह अब बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें राज्यसभा से सांसद बना सकता है। होली के दिन सुबह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ती नाराजगी साफ दिखाई दे रही थी। सिंधिया मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियारस में गर्मी ला दी।
होली के दिन सुबह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी और कांग्रेस छोड़ने की खबरें मीडिया की सुर्खियां बन गईं. जैसे-जैसे होली की खुमारी चढ़ती गई, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक का सियासी तापमान हाई कर दिया.
दुनियाभर में कोरोना का डर, राजस्थान में सामने आया एक और मरीज
कांग्रेस की होली तो होते-होते रह गई, लेकिन बीजेपी की होली में चार चांद लग गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फिर इस्तीफा दिया, उसके बाद नेताओं के बोल बदल गए. बीजेपी नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की घरवापसी करार दिया तो कांग्रेस नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोसना शुरू कर दिया.