जॉनसन एंड जॉनसन ने इस वजह से कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर लगाई रोक

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचाया हुआ है दुनियाभर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक इस वैक्सीन को इजात करने में लगे हुए हैं। इसी बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है।दरअसल, कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार करने में जुटी न्यू जर्सी स्थित अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने वैक्सीन के परीक्षण पर रोक लगा दी है।

कंपनी ने बताया कि वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक प्रतिभागी को किसी तरह की बीमारी हो गई है, जिसे देखते हुए फिलहाल परीक्षण पर रोक लगाई गई है। 

यह भी पढ़ें : आज का सुविचार : चाणक्य नीति: विद्यार्थी के लिए चाणक्य की सलाह

आपको बता दें, इस महीने की शुरुआत में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी अमेरिका में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की शॉर्ट लिस्ट में शामिल हुई है। जॉनसन एंड जॉनसन की एडी26-सीओवी2-एस वैक्सीन अमेरिका में चौथी ऐसी वैक्सीन है, जो क्लिनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में है।

LIVE TV