जेसन बेटमैन ने सिखाया नये कलाकारों को सफलता के गुर

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेता जेसन बेटमैन जिन्होंने टीवी शो ‘ओजार्क’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी) अवॉर्ड जीता, उन्होंने अवॉर्ड ग्रहण करने की अपनी स्पीच को संघर्षरत कलाकारों को समर्पित किया।

वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, बेटमैन ने रविवार रात प्रेरित करने वाली स्पीच दी और संघर्षरत कलाकारों को भरोसा दिलाया कि वे सफलता पाने से बस एक कदम दूर हैं।

उन्होंने कहा, “हर कोई बस एक काम मिलने से दूर है।”

बेटमैन ने कहा, “मैं शो का बहुत आभारी हूं। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि जो लोग घर पर हैं और लगातार जितना काम करना चाहते हैं उतना नहीं कर पा रहे हैं..आप बस एक काम मिलने से दूर है।”

संघ कार्यकर्ता ने रची थी खुद की हत्या की साजिश, जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा

50 वर्षीय अभिनेता ने अपने अवॉर्ड को परिवार को समर्पित किया।

बेटमैन ने नेटफ्लिक्स के शो ‘ओजार्क’ के एपिसोड भी निर्देशित किए हैं। उन्होंने 2013 में कॉमेडी फिल्म ‘बैड वर्ड्स’ से निर्देशन में आगाज किया था।

LIVE TV