जेल में आजम खान से मिले सपा मुखिया अखिलेश यादव, प्रदेश सरकार को बताया षड्यंत्रकारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि आजम खां राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हुए हैं. एक निर्दोष को साजिश के तहत जेल में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि दंगा ही भाजपा का गुजरात मॉडल है.

बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन ने अखिलेश यादव के साथ 9 लोगों को जेल के अंदर आजम खां से भेंट करने की अनुमति दी गई. अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोगों को न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है.

अखिलेश यादव

न्यायालय से हमें इंसाफ मिलेगा. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको जेल में रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ भी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

‘इस्लामिक सहयोग संगठन’ के बयान को सचिव रवीश कुमार ने बताया गैरजिम्मेदाराना

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की हिंसा को नहीं रोक सकी. भारतीय जनता पार्टी तो समाज को बांटने वाली राजनीति करती है. सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब सदन में मुख्यमंत्री की भाषा को मर्यादित नहीं कहा जा सकता, तो बाहर हम उनसे क्या उम्मीद करें.

LIVE TV