‘इस्लामिक सहयोग संगठन’ के बयान को सचिव रवीश कुमार ने बताया गैरजिम्मेदाराना
दिल्ली हिंसा पर इस्लामिक सहयोग संगठन ने प्रतिक्रिया दी जिसपर भारतीय विदेश सचिव रवीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है. रवीश कुमार ने कहा कि OIC का बयान गैरजिम्मेदाराना है. ओआईसी के बयान को तथ्यहीन और गुमराह करने वाला करार दिया.
रवीश कुमार ने कहा, ‘OIC का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रम पैदा करने वाला है. स्थिति सामान्य करने के लिए जमीन पर प्रयास किए जा रहे हैं. हम इन निकायों से गैर-ज़िम्मेदाराना बयान जारी न करने का आग्रह करते हैं.’
प्रधानमंत्री ने की शांति बनाये रखने की अपील-
रवीश कुमार आगे ने कहा, ‘इसके कारण क्या थे, यह क्यों हुआ, ये निश्चित रूप से जांच के विषय हैं. यहां ध्यान देना जरूरी है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ज़मीनी स्तर पर काम कर रही हैं. वे स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने भी सार्वजनिक रूप से शांति व भाईचारे की अपील की है.’