जेठमलानी ने केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, जेटली को खत लिख दी पूरी जानकारी

जेठमलानी नेनई दिल्ली। वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने अपने पूर्व मुवक्किल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि खुद केजरीवाल ने ही उन्हें वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को कहा था।

उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली के सीएम ने जेटली के खिलाफ और भी ज्यादा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को कहा था। उन्होंने केजरीवाल को खत लिखकर अपनी फीस की मांग की है, हालांकि इससे पहले उन्होंने खुद ही ऐलान किया था कि वह केजरीवाल का केस मुफ्त में लड़ेंगे। बता दें कि 20 जुलाई को जेठमलानी ने केजरीवाल को खत लिखकर जेटली द्वारा दायर मानहानि के केस को लड़ने से खुद को अलग कर लिया था।

अरविंद केजरीवाल के कोर्ट में यह कहने के बाद कि उनके वकील ने अपनी तरफ से जेटली के खिलाफ अपमानसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है, जेठमलानी नाराज हैं। उन्होंने 20 जुलाई को न सिर्फ अरविंद केजरीवाल को खत लिखा बल्कि उसकी एक कॉपी वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी भेज दी। अपने खत में जेठमलानी ने केजरीवाल से कहा है, ”जब अरुण जेटली ने आपराधिक मानहानि का पहला केस दर्ज किया था तो आपने मेरी सेवा ली। अपनी अंतरात्मा से पूछिए कि कितनी बार आपने ‘@$%#*&’ (अपमानसूचक शब्द जिसे जेठमलानी ने कोर्ट में जेटली के लिए इस्तेमाल किया था जो केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपये के दूसरे मानहानि केस का कारण बना) से भी ज्यादा खराब गाली दी थी।”

यह भी पढ़ें: सीएम योगी : भ्रष्टाचार, फिजूलखर्ची रोककर बचाए 30 हजार करोड़

केजरीवाल ने जेटली पर डीडीसीए घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था जिसके बाद जेटली ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कर 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। 20 जुलाई को केजरीवाल को लिखे खत में जेठमलानी ने कहा, ‘आपने मुझसे सैकड़ों बार कहा कि इस ‘#&@$’ को सबक सिखाइए। संयोग से पिछले कुछ हफ्तों में आप मुझसे बहुत कम समय तक मिले। हालांकि आपके सहयोगी राघव चड्ढा और ऐडवोकेट अनुपम श्रीवास्तव मामले को लेकर मुझे ब्रीफ करते रहे।’

अरविंद केजरीवाल ने जेटली के धुर विरोधी जेठमलानी को अपना केस लड़ने के लिए चुना था। लेकिन 17 मई को केस की सुनवाई के दौरान जेठमलानी द्वारा जेटली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद केस में नया मोड़ आ गया। जेटली ने तब कोर्ट में कहा कि अगर वकील ने अपने मुवक्किल के कहे मुताबिक ही शब्दों का इस्तेमाल किया है तो वह एक दूसरा मानहानि का केस दायर करेंगे। जेठमलानी ने जवाब में कहा कि हां यह शब्द उनके मुवक्किल के हैं, जिसके बाद जेटली ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का एक और केस कर दिया और अपनी प्रतिष्ठा को पहुंची चोट के एवज में उनसे 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की।

LIVE TV