जेएनयू बवाल के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय छावनी में हुआ तबदील, विरोध प्रदर्शन

REPORT-SYED RAJA

प्रयागराजः दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल हुए बवाल के बाद आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी छात्रो का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर के केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की ।

जेएनयू में हुए बवाल के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय छावनी में तब्दील हो गया । विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।शहर की कई थानों की पुलिस, आर एएफ के जवान समेत पीएसी बल को तैनात किया गया है कि कोई भी अप्रिय घटना ना हो ।विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि जेएनयू में जो हुआ है पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है ।

केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस मामले पर आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। विरोधी छात्रों का कहना है कि अगर जेएनयू में हुए बवाल के जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो उनका प्रदर्शन और उग्र होगा ।

औली में लगें अस्थाई टेंट  प्रशासन की चेतावनी के बाद हटाए गए, दर्जनों युवा हुए बेरोजगार…

लोगों ने कैंपस के अंदर छात्रों और प्रोफेसरों के साथ मारपीट की थी और परिसर में जमकर तोड़फोड़ की थी ।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का यह भी आरोप है कि इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस की भूमिका भी है क्योंकि पुलिस देर से पहुंची जिसकी वजह से कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं जेएनयू बवाल को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुलिस बल तैनात किए गए हैं

LIVE TV