औली में लगें अस्थाई टेंट  प्रशासन की चेतावनी के बाद हटाए गए, दर्जनों युवा हुए बेरोजगार…

REPORT—PUSHKAR NEGI

चमोली। 25 दिसम्बर 2019के बड़े दिन सहित 31दिसम्बर और नये साल के लिए पर्यटकों के ठहरने के लिए औली की हंसीन वादियों में स्थानीय लोगों द्वारा लगाए टेंट को हटा दिये गये है,स्थानीय प्रशासन को संज्ञान में लिए बिना लगाए गये टेंटो को खुद टेंट स्वामियों द्वारा हटा दिया गया है,इस बात की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चन्याल नें दूरभाष से दी है।

चमोली

औली में गलत तरीके से लगे सभी टेंट स्वामियों को प्रशासन नें पहले ही टेंट हटाने के लिए बता दिया था,औली में करीब 30से 35टेंट को अब खुद टेंट स्वामियों नें हटा दिया है, वेसे भी जोशीमठ पुलिस का औली में जमवाडा लगना ही इस बात को पुख्ता करता है पुलिस प्रशासन द्वारा भी औली में लगे टेंट को आज खुद हटाने बावत बकायदा डुगडुगी और लाऊड स्पीकर से तक सूचना दे दी थी।

 राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र सुविधाओं के अभाव में पढ़ने को मजबूर है, प्रशासन मौन!

जिसके बाद भी टेंट नही हटाने खुद प्रशासन सभी टेंट को जफ्त कर चालान करने की बात सामने आई जिसके बाद आनन फानन में सबी टेंट स्वामियों ने एक एक कर अपने टेंट हटाना शुरू कर दिया, टेंट हटाने के बाद,बता दें कि यह जमींन जहाँ टेंट लगे थे सेना की बताई जा रही जिसमे गर्मी के सीजन में समय समय पर सेना द्वारा ट्रेंनिग केंप लगाए जाते है,कुछ स्थानीय लोगों नें इस जगह टेंट कॉलोनी लगा दि थी, जिन्हें आज खुद टेंट स्वामियों द्वारा चालन के डर से हटा दिया गया है।

 

LIVE TV