पहली बार एक साथ फंसे कन्हैया कुमार और आसाराम

जेएनयू के कन्हैया कुमारदिल्ली। रेप के आरोप में घिरे आसाराम और देशद्रोह के नारे लगाने वाले जेएनयू के कन्हैया कुमार बुरे फंसे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की उम्मीदें तोड़ दी हैं। वहीं, कन्हैया कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने झटका दिया है।

यह भी पढ़ें : कन्हैया कुमार फिर मुश्किल में, दिल्ली सरकार ने उठाई आवाज

सुप्रीम कोर्ट ने एम्स को निर्देश दिया है कि आसाराम की सेहत का आकलन किया जाए।

इस आकलन के बाद रेप के आरोप में घिरे आसाराम के केस की सुनवाई की जाएगी।

इससे पहले नौ अगस्त को नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम आसाराम की तीसरी जमानत याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।

पूर्व में भी जिला एवं सत्र न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आसाराम की आठ जमानत याचिका खारिज हो चुकी है और यह नौवां जमानत आवेदन था।

यह भी पढ़ें : कन्हैया ने स्मृति को बोला- बाय, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्हैया कुमार को मिली अंतरिम जमानत के खिलाफ लगाई याचिका खारिज कर दी है।

ऐसे में माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार का जेल जाना तय हो गया है।

बता दें कि नौ फरवरी को जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के मामले में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में बाद में कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के सचिन तेंदुलकर का निधन, लेकिन बेटे ने कहा-पापा जिंदा हैं

दरअसल, राष्‍ट्रद्रोह के इस मामले में जेएनयू के कन्हैया कुमार छह महीने की जमानत पर हैं। उनकी जमानत अवधि दो सितंबर को खत्‍म हो रही है।

कन्हैया की जमानत याचिका खारिज करने की याचिका पर दो दिन पहले हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 

LIVE TV