पाकिस्तान के सचिन तेंदुलकर ने दूसरी बार ली आखिरी सांस

क्रिकेटर हनीफ मोहम्मदकराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेजेंड प्लेयर हनीफ मोहम्मद का आगा खां हॉस्पिटल में निधन हो गया। इससे पहले दिन में  एक बार जब उनकी सांसे उखड़ी तो मीडिया ने जल्दबाजी में निधन की खबर चला दी। हालाँकि उस वक्त क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद के बेटे शोएब का कहना था कि उनके पिता अभी जीवित हैं और डॉक्टर उनकी धडकनों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भाभी जी ने ब्रेट ली को सिखाई हिन्दी

क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद कैंसर से थे पीड़ित

कुछ दिनों पहले हनीफ को सांस लेने में समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हनीफ के फेफड़ों में कैंसर था। उन्हें तीन साल पहले ही इसकी जानकारी हुई थी। लंदन में उनकी केमोथेरेपी और सर्जरी भी 2013 में हुई थी। लेकिन समय बीतने के साथ ही कैंसर अपना पांव पसरता चला गया।

यह भी पढ़ें : क्वेटा के अस्पताल में ब्लास्ट, बलूच अलगाववादियों पर शक

क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद पाकिस्तान में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर थे। वह 1954-55 में भारत का दौरा करने वाली पहली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल थे। पाकिस्तान के लिए उन्होंने कुल 55 टेस्ट मैच खेले और 3915 रन बनाए।

हनीफ़ ने 1957-58 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की यादगार पारी खेली थी। यह पारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे लम्बी पारी भी है। 337 रनों की पारी उन्होंने 970 मिनट क्रीज पर बिताकर बनाए थे।

LIVE TV