जून में रोजगार बढ़ने से दूरी हुई ये समस्या, लेकिन अभी इस बात का है डर

वॉशिंगटन। अमेरिका में जून में रोजगार बढ़ने से मंदी की आशंका दूर हो गई है लेकिन इस बात पर अब भी प्रश्नचिह्न लगा हुआ है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरें कम करेगा या नहीं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रिकॉर्ड रोजगार स्तर का श्रेय लेते हुए ट्वीट किया, ‘‘नौकरियां, नौकरियां, नौकरियां।’’

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारा देश अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’’ लेकिन ‘‘यदि फेडरल रिजर्व ब्याज दरें कम कर दें तो हम और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारे पास ऐसा फेडरल रिजर्व नहीं है जो जानता हो वह क्या कर रहा है।’’

सरकार की नई पहल! ओडिशा को चक्रवाती तूफान के नुकसान से निपटने के लिए देगी करोड़ो रूपये…

श्रम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तमाम आशंकाओं और भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए अमेरिकी अर्थव्यवस्था में पिछले महीने 2,24,000 नई नौकरियां पैदा हुई थीं।

LIVE TV