सरकार की नई पहल! ओडिशा को चक्रवाती तूफान के नुकसान से निपटने के लिए देगी करोड़ो रूपये…

हांगकांग की सरकार ने चक्रवाती तूफान फैनी के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए ओडिशा सरकार को करीब 62 करोड़ (61 करोड़, 60 लाख 50 हजार) रुपये देने की मंजूरी दे दी है। इस पैसे से करीब 45,100 पीड़ितों को मदद मिलेगी।

 

 सरकार की नई पहल! ओडिशा को चक्रवाती तूफान के नुकसान से निपटने के लिए देगी करोड़ो रूपये...

 

बतादें की इस बात की जानकारी चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने दी है। ओडिशा में ये चक्रवाती तूफान मई महीने में आया था जिसमें 64 लोगों की मौत हो गई थी। जहां इस तूफान के कारण तटीय जिलों में बसे पांच लाख से अधिक घरों को भी नुकसान पहुंचा था।
लेकिन शिन्हुआ ने हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एचकेएसएआर) के हवाले से कहा है कि ओडिशा में राहत कार्य के लिए तीन एजेंसियों को हांगकांग आपदा राहत कोष से मदद के लिए मंजूरी मिल गई है।
दरअसल इस पैसे से लोगों को साफ सफाई से संबंधित किट, रसोई किट, पानी, शिक्षा, शेल्टर किट और घर का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है की यह सुनिश्चित करने के लिए कि धन का इस्तेमाल नामित उद्देश्यों के लिए हो, राहत एजेंसियों को मूल्यांकन रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है।

LIVE TV