जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाई, 50 से ज्यादा ट्रकों को किया सीज

रिपोर्ट- राम चंद्र सैनी

फतेहपुर – यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कई थानों में यातायात माह के तहत ज्वाइन मजिस्ट्रेट टीम ने बिना नंबर के आधा सैकड़ा से अधिक ट्रकों को सीज कर दिया जिससे ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया।

बाँदा से लखनऊ के लिए मोरंग लादकर ट्रक चालक बिना नंबर की गाड़ियों को लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने ट्रको को रोका जिनमे नंबर प्लेट गायब रही वहीँ दर्जनों ट्रको में नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ किया जिन्हे पकड़कर सीज कर दिया।

रोक के बावजूद किसान कर रहे ये काम, जिला प्रशासन ने तेज की कार्रवाई

वहीँ एसडीएम बिंदकी ने बताया की ट्रक चालक बाँदा से मोरंग गिट्टी लादकर निकलते है, कभी कभी दुर्घटनाये हो जाती है जिससे ट्रको में नंबर ना पड़े होने पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करना पड़ता था जिसके तहत आज चेकिंग कर बिना नंबर के वाहनों को सीज कर कार्यवाही की जा रही हैं |

अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जल निगम मुख्यालय पर कर्मचारी ने किया प्रदर्शन

LIVE TV