जिला पंचायत अध्यक्ष पर बीजेपी ने मारी बाजी…

संजय पुंडीर

हरिद्वार

हमेशा ही विवादों में रही हरिद्वार जिला पंचायत पर आज बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुभाष वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र राणा को 5 मतों से पराजित किया हरिद्वार जिला पंचायत के अध्यक्ष बने बीजेपी के सुभाष वर्मा को 25 मत मिले जबकि वीरेंद्र राणा को 20 मत प्राप्त हुए हैं.

 

 

 

बतादें  की कांग्रेस और बसपा ने इस उप चुनाव में अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा था निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र राणा को ही अपना समर्थन दिया था बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ साथ आतिशबाजी भी की गई.

 

किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार…

 

उत्तराखंड बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को बर्खास्त कर दिया था बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस के ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली को जिला पंचायत अध्यक्ष बना गया था मगर बीजेपी सरकार द्वारा 6 महीने से पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष के उप चुनाव करा दिए गए और इस चुनाव में बीजेपी के सुभाष वर्मा विजई हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद सुभाष वर्मा का कहना है.

इस चुनाव में हम 5 मतों से जीते हैं अब मुझे एक जिम्मेदारी मिली है और मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाऊंगा इस चुनाव में मुझे 25 जिला पंचायत सदस्यों के मत मिले हैं मेरे द्वारा पूरे जिले में विकास के कार्य कराए जाएंगे और जितना भी हो सकेगा सरकार से बजट लेकर आया जाएगा यह जीत सभी सदस्यों की बोर्ड कि और भाजपा की जीत है.

 

जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी पत्नी रानी देवयानी को अध्यक्ष बनाने के लिए कई बार बीजेपी के खिलाफ भी हो गए थे और बीजेपी द्वारा कई विवादों के बाद उनको पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया था मगर आज बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव जीतने के बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी उन्हें बधाई देने पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में जिस तरह से एक अपवित्र गठबंधन का हाल देखने को मिला है उसे यह लगता है कि सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं हो सकता लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई जा रही थी.

बीजेपी प्रत्याशी नहीं जीतेगा इस जीत के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूं अब जिले में खुलकर विकास कार्य होगा नापाक गठबंधन अफवाह उड़ा रहे थे कि हमारे बीच में गुटबाजी है इस जीत ने यह साबित कर दिया ना हमारे बीच में गुटबाजी है ना रहेगी.

 

हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में 2 प्रत्याशी मैदान में थे इसमें बीजेपी से सुभाष वर्मा को 25 मत मिले और जो दूसरे प्रत्याशी थे वीरेंद्र राणा उनको 20 मत मिले इसमें 5 मतों से बीजेपी के सुभाष वर्मा विजई हुए हरिद्वार जिला पंचायत में कुल 47 सदस्य पद है.

जिसमें से 45 सदस्यों द्वारा मतदान किया गया जिला पंचायत से एक सदस्य निष्कासित चल रहा है और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को हाल ही में सरकार द्वारा बर्खास्त किया गया है इस वजह से जिला पंचायत उपचुनाव में 45 सदस्य द्वारा मतदान किया गया हैं.

 

राजनीति का अखाड़ा बनी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आज बीजेपी ने बाजी मार ली है पर अब बीजेपी के सुभाष वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए हैं अब देखना होगा हमेशा ही विवादों में रही जिला पंचायत को नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष वर्मा किस तरह से चलाते हैं और किस तरह से क्षेत्र में विकास के कार्यों को पटरी पर लाते हैं.

 

LIVE TV