जाह्नवी की बहन को मिली रेप की धमकी, अर्जुन ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा,पढ़ें पूरा मामला!

मुंबई.बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर के बचाव में सामने आईं हैं. हाल ही में जाह्नवी ने खुलासा किया कि उनकी वजह से उनकी बहन को न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया बल्कि उन्हें रेप की धमकियां तक दी गईं. इस बात से वो खुद भी काफी डिस्टर्ब हो गईं.

arjun-kapoor

प्रियंका चोपड़ा के साथ फेसबुक के #SocialForGood इवेंट में पहुंची जाह्नवी ने इस बारे में बात की. जाह्नवी ने कहा कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग आपको कई बार अंदर तक परेशान कर जाती है. इस ट्रोलिंग का असर ये होता है कि आप हद से ज्यादा कॉन्शियस हो जाते हैं. आप सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सोचते हैं और अपने परिवार वालों के लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी हो जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bqmvt6jgZWc/?utm_source=ig_embed

जाह्नवी ने इसी दौरान बताया कि करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण को लेकर उनकी बहन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और उन्हें रेप की धमकियां तक की गई. ये सब काफी डिस्टर्ब करने वाला है.

इतना ही नहीं इस मामले को लेकर भाई अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा,” कॉफी विद करण के अपिसोड में से एक ऐसे गैर जरूरी मुद्दे को उठाया गया है जिसका अंशुला से कोई लेना-देना ही नहीं. मैं प्रोटोकॉल के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं. मेरी बहन को तकलीफ पहुंचाने की कभी सोचना भी मत. मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारी बहन या मां को कभी इस सब से न गुजरना पड़े . ”

‘गुजरात भवन’ में दिखेंगे धीरज गुम्बर

दरअसल, करण के शो में एक टास्क था जिसमें शो के गेस्ट जाह्नवी और अर्जुन को किसी को फोन कर के बोलना था कि वो कहे ‘हे करण! क्या हो रहा है?’ इस टास्क को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने तुरन्त अंशुला को कॉल कर दिया. इसके बाद उन्होंने अंशुला से कहा कि वो कहें ‘हे करण! क्या हो रहा है?’ इतने में अंशुला कुछ समझ पाती अर्जुन ने टास्क जीतने के लिए जोर से कहा कि वो ऐसे ना कहें… अगर वो ऐसा कहेंगी तो अर्जुन घर नहीं आएंगे… ऐसे में अंशुला को कुछ भी समझ नहीं आया और वो कुछ देर के लिए शांत हो गईं.

LIVE TV