‘गुजरात भवन’ में दिखेंगे धीरज गुम्बर
मुंबई| अभिनेता धीरज गुम्बर टेलीविजन धारावाहिक ‘गुजरात भवन’ में दिखाई देंगे। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाने जाने वाले धीरज ‘गुजरात भवन’ में सूमी नाम के एक आम युवक की भूमिका में दिखेंगे।
अपनी भूमिका के बारे में धीरज ने कहा, “मैं एक आम लड़के के किरदार में हूं जिसे वर्कआउट करना और फैशन व ट्रेंड में बने रहना पसंद है। वह (सूमी)अपने जीवन में कुछ हासिल करने के उद्देश्य से पंजाब से मुंबई आया है। मैं इस शो में एक सीधे-साधे लड़के के किरदार में हूं।”
अगर बुलंद हैं हौसले तो ही देखें इस पेंटिंग को, मौत के दरवाजे तक पहुंचा सकता है ये ‘द क्राइंग ब्वॉय’
‘गुजरात भवन’ हास्य से भरा एक पारिवारिक धारावाहिक है, जिसमें रोजमर्रा की बातों और जीवन की छोटी-छोटी समस्याओं से निपटते हुए दिखाया जाएगा।
धारावाहिक का प्रसारण टेलीविजन चैनल एमयूबीयू टीवी पर होगा।