जालौर : बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा, बचाव कार्य शुरू हुआ

राजस्थान में जालौर जिले के लाछड़ी गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बोरवेल में चार साल का बच्चा गिर गया । 90 फीट गहरे बोरवेल को अस्थाई तौर पर लोहे के टुकड़ों ढ़का हुआ था। बच्चा खेलते हुए बोरवेल के अंदर देख रहा था कि अचानक पांव फिसलने से वह गिर गया। सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय ने बचाव दल मौके पर पहुंचा और फिर बचाव कार्य शुरू हुआ।

वहीं सांचौर के एसडीएम ने बताया, “बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है, उसे अस्पताल में भर्ती करा​ दिया गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक घटना नगाराम देवासी के खेत की है। खेत में नया बोरवेल खुदवाया गया था। कोरोना महामारी के कारण मजदूर नहीं मिले तो ऊपर से पक्का नहीं किया गया और अस्थाई तौर पर ढक दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे नगाराम का चार साल का बेटा अनिल खेलता हुआ बोरवेल के पास चला गया। वह बोरवेल के अंदर देख रहा था कि संतुलन बिगड़ने से अंदर गिर गया। पास ही खड़े परिवार के एक सदस्य ने बच्चे को गिरते हुए देख लिया। जिसकी सूचना फिर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव, तहसीलदार देसलाराम सहित अन्य उच्च अधिकारियों को दी गई।

जिसके बाद बचाव कार्य शुरू कराया। ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन छोड़ा जा रहा है। शुरुआत में संसाधनों की कमी महसूस हुई, लेकिन बाद में व्यवस्थित तौर पर बचाव कार्य शुरू हो गए। जेसीबी की मदद से बोरवेल के आसपास खुदाई शुरू की गई है।

LIVE TV