जालौन महोत्सव में कराया गया कवि सम्मेलन, डीएम ने किया सम्मानित
रिपोर्ट- अनुज कौशिक
जालौन। इन दिनों जालौन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और महोत्सव के आठवें दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भारत के हास्य कवि पदम श्री से विभूषित डाक्टर सुरेन्द्र शर्मा सहित देश के जानें मानें 7 कवियों ने शिरकत की जिन्होंने अपनी कविताओं और हास्य काव्य से जमकर तालियाँ बटोरी।
जालौन महोत्सव में आयोजित इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। जिसमें सबसे पहले गीत कवि डाक्टर अनामिका जैन अंबर ने सरस्वती की स्तुति प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन का आगाज किया। बाद में ओज कवि पंकज ने अपनी कविताओं से सभी को मोहित किया।
इस मूवी ने ला दिया विद्या की जिन्दगी में बड़ा तूफ़ान…
साथ ही खूब तालियाँ बटोरी, बाद में ओज कवियत्री कविता तिवारी ने भी वीर रस की कविता का पाठ कर सभी को जगा दिया और बुंदेलखंड की वीरांगना लक्ष्मी बाई की कविता सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। बाद में हास्य कवि मुन्ना बैट्री, अजातशत्रु ने सभी को अपनी कविताओं से मौजूद लोगों को खूब हसाया।
नवाबी शौक के लिए सपा एमएलसी की बहन से मोबाइल लूटकर हुआ था फरार, गिरफ्तार
सभी से खूब तालियाँ बटोरी, इसके बाद पदम् श्री से सम्मानित हास्य कवि डाक्टर सुरेन्द्र शर्मा ने मंच को संभाला तो उन्होंने सभी के कैमरे को बंद करा दिया। जिससे उनकी हास्य व्यंगी कविता को कोई रिकार्ड न कर सके। उन्होंने अपनी कविता में मोदी-योगी के साथ राहुल गांधी पर जमकर टिप्पणी की जिसे सुनकर वहाँ मौजूद यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। इसके बाद परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव के साथ विधायक डीएम ने सभी आए हुये कवियों का सम्मान किया।