
Report – राजन गुप्ता
मीरजापुर – जान की बाजी लगा कर नाबालिग बच्चे लगा रहे उफनाई गंगा में छलांग, दिल दहला देने वाले छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है ।
बढ़ी गंगा नदी में जान को जोखिम में डालकर कई फीट ऊपर दो मंजिला इमारत से बच्चे छलांग लगा रहे है । पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आने के बावजूद नही रुक रहा जानलेवा स्टंट । ताज़ा मामला नारघाट का जहां बच्चे दो मंजिला मकान से लगा रहे है गंगा में छलांग ।
एक सप्ताह पूर्व ही गंगा नदी में स्नान करते समय दो बच्चो की डूबने से मौत हो गयी थी l बावजूद इसके पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं हो रही । गंगा घाट पर बच्चों के स्टंट को लेकर जब सीओ सिटी का कहना कि स्टंट नही हो रहा है, यहां ट्रेनिग दिया जा रहा है, इसको सुरक्षित करने के लिए ट्रेनर से बात की जाएगी।
बैंक फ्रॉड मामला: रतुल पुरी की हिरासत चार दिन के लिए और बढ़ाई गई
एक ओर जहां गंगा नदी के बाढ़ से हाहाकार मचा है, वही मीरजापुर में गंगा नदी के लहरों के बीच कई स्थानों पर स्टंट कर रहे मासूम नाबालिगों पर पुलिस कोई नही है कोई डर, पुलिस कर रही है खतरनाक स्टंट से होने वाली दुर्घटना का इंतजार ।