जानें किसने दिया था महात्मा गाँधी को जहर, बचाने के लिए रसोइये ने किया था ये अनोखा काम..

आज मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें लोग प्यार से बापू कहते हैं की 68वीं पुण्यतिथि है। रविंद्रनाथ टैगोर ने बापू को महात्मा की उपाधि दी थी।

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का जीवन एक खुली किताब जैसा था, उनका निजी कुछ नहीं था, लेकिन गांधी जी की जिंदगी में एक ऐसी बात भी थी, जिसे शायद ही कोई जानता हो।

दरअसल वह बात है बापू को मारने के लिए रची गई एक साजिश के बारे में।

mahatma gandhi

दरअसल, बापू का जन्मदिन 2 अक्टूबर, 1869 और उनकी मृत्‍यु की तिथि 30 जनवरी, 1948 के बारे में सभी जानते हैं और साथ ही जानते हैं उनकी हत्या करने वाले शख्स नाथूराम गोड्से के बारे में।

यह सभी को पता है कि आजाद होने के बाद नाथूराम गोड्से की आंखों में बापू चुभने लगे थे, शायद इसलिए गोड्से ने गांधी की हत्या  कर दी, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि बापू अंग्रेजों को भी फूटी आंख नहीं सुहाते थे और उन्होंने गांधी जी को मारने की साजिश भी रची थी।

चुनाव तक इनके इशारों पर करेंगे काम सरकारी कर्मचारी, किसी का में दखल नहीं दे सकती सरकार

अंग्रेजों द्वारा गांधी जी को मारने के लिए रची गई साजिश से उन्हें बचाने वाले एक देशभक्त बावर्ची के बारे में शायद ही कोई जानता होगा और यह भी बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उन्हें मारने की साजिश आखिर किस अंग्रेज ने रची?

 

LIVE TV