जानें कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र की 10 सबसे अहम बातें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को ‘जन आवाज’ का नाम दिया है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए किसानों के मुद्दों को उठाया और केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया जाएगा। वहीं, युवाओं के लिए रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में 10 लाख नौकरियों युवाओं को दिया जाएगा।

गरीबों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी पार्टी गरीबों के लिए काम करेगी। देश के सरकारी अस्पतालों को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर हमारी सरकार बजट का 6 प्रतिशत खर्च करेगी। इसके अलावा राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कई बातें कहीं। पढ़ें, घोषणा पत्र की दस बड़ी बातें।

1- हर साल गरीबों को 72 हजार रुपये

‘गरीबी पर वार 72 हजार’ नारे के साथ राहुल गांधी ने देश में गरीबी खत्म करने की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी की कोशिश है कि देश से गरीबी को खत्म कर दिया जाए।

2- मनरेगा में 150 दिन काम की मिलेगी गारंटी

राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो मनरेगा में 100 के बदले 150 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। इससे पहले मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कांग्रेस ने मनरेगा योजना की शुरुआत की थी।

3- 22 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे

युवाओं के बेरोजगारी को केंद्र में रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 31 मार्च तक देश में खाली पड़े पदों में से 22 लाख पदों को भरा जाएगा। गौरतलब है कि देशभर में इस समय युवा सरकारी नौकरी के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं।

4 – 10 लाख नौकरियां ग्राम पंचायतों में दिए जाएंगे

राहुल गांधी ने कहा कि 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में नौकरी दी जाएगी। बता दें कि इस समय पंचायत स्तर पर काफी संख्या में सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं।

5 – कारोबार के लिए मंजूरी जरूरी नहीं

देश के उद्यमी युवाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई युवा अपना रोजगार शुरू करना चाहता है तो उसे तीन साल तक मंजूरी की जरूरत नहीं है। ऐसे उद्यमी युवा अपना काम करें लोगों को रोजगार दें। इन उद्यमी युवाओं के लिए बैंक के दरवाजे खोल दिए जाएंगे।

6 – शिक्षा पर खर्च किया जाएगा बजट

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत खर्च करेंगे। इसके लिये आगे की रूपरेखा 2019-20 के आम बजट में सामने रखी जाएगी।

7 – किसानों के लिए होगा अलग बजट

कांग्रेस ने एक अलग ‘किसान बजट’ पेश करने का प्रस्ताव रखा है, साथ ही किसानों द्वारा लोन की भरपाई नहीं होने पर इसे फौजदारी (क्रिमिनल) मामले की बजाय दीवानी (सिविल) मामला मानने की भी बात कही है।

8 – सरकारी अस्पतालों को किया जाएगा मजबूत

घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आने पर सरकारी अस्पतालों को सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

9 – राफेल सौदे की होगी जांच

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो राफेल सौदे की जांच करवाई जाएगी। बता दें कि राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे हैं। रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर हमला करते रहे हैं।

जानिए आखिर कौन पूरा करेंगा केजरीवाल का सपना, पढ़ें खबर

10 – हटाया जाएगा राष्ट्रद्रोह का केस

भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (जो की देशद्रोही के अपराध को परिभाषित करती है) जिसका कि दुरूपयोग होता है। बाद में नए कानून बन जाने से उसकी महत्ता भी खत्म हो गई है। उसे खत्म किया जाएगा।

LIVE TV