जानिये कैसे , 11 साल के बच्चे(Stone Boy) का शरीर धीरे धीरे बन रहा है पत्थर

नेपाल में 11 साल का एक बच्चा दुर्लभ बीमारी के चलते पत्थर का बुत बनता जा रहा है। रमेश का पूरा शरीर पत्थर जैसा हो गया। एक अजीबोगरीब बीमारी का दंश झेल रहे रमेश का किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

pathar-boy

सामान्य बच्चों की तरह पैदा हुए रमेश की चमड़ी जन्म के 15 दिन बाद सख्त होने लगी। उन्हें ‘इक्थीओसिस’ नाम की अजीबोगरीब बीमारी ने जकड़ लिया। इसके चलते रमेश की कोमल त्वचा की जगह मोटी, काली धारीदार चमड़ी ने ले ली। डॉक्टर के अनुसार यह बीमारी एक तरह का फंगल इन्फेक्शन है। जिसका इलाज बेहद महंगा और मुश्किल है।

 

छह साल की उम्र से बंद हुआ चलना
रमेश के माता पिता बताते हैं कि इस दुर्लभ बीमारी के चलते उनका बेटा छह साल की उम्र से चल फिर नहीं पा रहा है। वह सिर्फ इतना बता पाता है कि कब उसे भूख लग रही है और कब उसे टॉयलेट जाना है।

हमउम्र बच्चे पास नहीं आते
पत्थर जैसी चमड़ी के कारण रमेश के हमउम्र बच्चे उससे डरते हैं। जिस कारण रमेश का कोई दोस्त नहीं है। इसके अतिरिक्त संक्रमण के डर से बड़े भी उसके पास आने से कतराते हैं। इसके चलते रमेश को अकेलापन महसूस होता है।

जरूर पढ़े : ऐसे बिता रहा है दुनिया का सबसे छोटा कपल अपनी ज़िन्दगी

ब्रिटिश सिंगर जॉस स्टोन करेंगे मदद
रमेश के माता-पिता नेपाल में मजदूरी करते हैं। उनके लिए बीमारी का महंगा इलाज कराना मुश्किल है। रमेश का मामला जब सोशल मीडिया पर आया तो ब्रिटिश मूल के सिंगर जॉस स्टोन मदद के लिए आगे आए। स्टोन रमेश के लिए एक शो आयोजित किया। इससे लगभग 1.3 लाख रुपये (1,375 ब्रिटिश पाउंड) इलाज के लिए जुटाए गए।

LIVE TV