कहा जाता है कि जब कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो उम्र कभी आड़े नहीं आती है। जहां इसका उदाहरण अमेरिका की जुलिया हॉकिन्स हैं, जिनकी उम्र 103 साल की हो चुकी है। लेकिन लगातार प्रतियोगिताओं में वह जीत हासिल कर रही हैं।

बता दें की उन्होंने अपने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से थोड़े से ज्यादा वक्त में सौ मीटर की रेस जीतकर मिसाल पेश की है। बता दें कि साल 2017 में जुलिया हॉकिन्स कम समय में सौ मीटर की रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
वहीं कहा जाता है कि जब कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो उम्र कभी आड़े नहीं आती है। इसका उदाहरण अमेरिका की जुलिया हॉकिन्स हैं, जिनकी उम्र 103 साल की हो चुकी है। लेकिन लगातार प्रतियोगिताओं में वह जीत हासिल कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से थोड़े से ज्यादा वक्त में सौ मीटर की रेस जीतकर मिसाल पेश की है। बता दें कि साल 2017 में जुलिया हॉकिन्स कम समय में सौ मीटर की रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
Good Morning America से बात करते हुए हॉकिन्स ने कहा कि मैंने जो भी किया, उससे बहुत रोमांचित हूं, लेकिन मैंने जितना किया है उतना अच्छा नहीं किया,”। मैं नहीं जानता कि क्या यह इसलिए हुआ है क्योंकि मैं अधिक उम्र की हूं, या शायद यह माहौल था। देखा जाये तो हॉकिन्स चार बच्चों की मां हैं, तीन बच्चों की दादी हैं और तीन बच्चों की प्रदादी हैं। जिन्होंने कई सारे प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और ढेर सारे खिताब जीते।
दरअसल वह सौ साल की उम्र में दौड़ने के लिए निकलीं। नेशनल सीनियर गेम्स असोसिएशन के मुताबिक वह अमेरिकी ट्रैक पर दौड़ने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं। हॉकिन्स ने अपनी लंबी उम्र को लेकर कहा कि वो खुद को व्यस्त रखती हैं, चलती रहती हैं। मैं कोई विशेष कसरत नहीं करती। साथ ही उन्होंने बताया कि वह पहले कसरत करती थी, लेरिन अब उनको इसकी जरुरत नहीं है।
लेकिन उन्होंने बताया कि वह हमेशा अपने खाने और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहती हैं। हॉकिन्स अपनी अधिकांश गतिविधियां घर के बगीचे में काम करने के दौरान ही करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति ने एक बॉक्स तैयार किया हुआ है, जिसमें वह अपने सारे मेडल रख सकें। जब उनसे अगली रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो नहीं जानती। जब आप 103 साल के होते हैं तो हर दिन चमत्कार की तरह होता है।