जानिए सेक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़ , अब आ गया हैं जंग का वक्त…

गणेश गायतोंडे की कहानी अभी खत्म नहीं हुई और मुंबई के पास सिर्फ 12 दिन बचे हैं. इसी कहानी को पूरा करने के लिए ‘सैक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आया है. और इस ट्रेलर से उस बात का पता चलता है, जिसका जनता पिछले काफी टाइम से इंतज़ार कर रही थी. रिलीज़ डेट. वो कहते है न बिगर और बेटर, सीरीज़ का ट्रेलर देखकर फिलहाल यही फील आ रहा है. पुराने लोगों के साथ स्टार कास्ट में कुछ नए और एक्साइटिंग एडिशन हैं. आइए देखते हैं ‘सेक्रेड गेम्स 2’ ट्रेलर में क्या-क्या है?

 

 

 

बतादें की जहां पिछला सीज़न खत्म हुआ था. जेल में गायतोंडे के तीसरे बाप के कहने पर उसे भयानक टॉर्चर किया गया था. अब किसी ने उसे जेल से निकाल दिया है. जेल से निकलने के बाद गायतोंडे अपने तीसरे बाप से मिलना चाहता है. दूसरी ओर सरताज ने वो बेसमेंट ढूंढ़ लिया है, जहां मुंबई की बर्बादी के दौरान त्रिवेदी छुपने वाला है. इस सीज़न का ट्रेलर खुलता है बंटी को आए एक फोन कॉल से. गायतोंडे के कॉल से. इसके बाद पिछले सीज़न का रीकैप देकर अगले 12 दिनों की कहानी शुरू हो जाती है.

राजधानी में मनाई गई गुरु नानक जी की 550वीं जयंती, समारोह में पहुंचे राज्यपाल !

देखा जाये तो गायतोंडे विदेश में सेट होकर वहां का भगवान बना बैठा है. सूट बूट डालकर अब कागज़-पत्तर वाले काम देख रहा है. दूसरी ओर है सरताज. वो भी गायतोंडे के तीसरे बाप को ढूंढ़ रहा है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि मुंबई में होने क्या वाला है और उसे रोका कैसे जाए? किसी जंग के बारे में भी बात होती है.

लेकिन ट्रेलर में सबसे चौंकाने वाली बात लास्ट में आती, जब सरताज के पिता फोन पर गायतोंडे से पूछते हैं- ‘भगवान को मानते हो?’  इस बात से गायतोंडे भी हमारे जितना ही चौंक जाता है. सीरीज़ में दो-तीन नए किरदार भी दिखाई देते हैं लेकिन कहानी से उनका कनेक्शन अभी पता नहीं है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (गणेश गायतोंडे) और सैफ अली खान (सरताज सिंह) के साथ नीरज कबी (डीसीपी पारूलकर), जतिन सरना (बंटी), गिरिश कुलकर्णी (बिपिन भोसले), और चित्तरंजन त्रिपाठी (त्रिवेदी) जैसे कलाकार इस सीज़न में अपने पिछले किरदारों को ही आगे बढ़ाएंगे.

वहीं पिछले सीज़न में गेस्ट अपीयरेंस में दिखने के बाद गायतोंडे के तीसरे बाप के रोल में पंकज त्रिपाठी का कैरेक्टर इस सीज़न में लंबा और ज़रूरी होने वाला है. साथ में जो एडिशन हैं वो है कल्कि केक्ला, शोभिता धुलिपाला और रणवीर शौरी.

‘सेक्रेड गेम्स’ के पहले सीज़न को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. सारे फ़्लैशबैक यानी गायतोंडे वाले हिस्से को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया और सारा रियल टाइम विक्रमादित्य ने. इस बार इसमें थोड़ा सा चेंज है. अनुराग अपना गायोतोंडे ट्रैक चालू रखेंगे लेकिन सरताज की आगे की कहानी ‘मसान’ फेम नीरज घेवान डायरेक्ट करेंगे. राइटिंग जिम्मेदारी वरुण ग्रोवर के पास बनी हुई है.

दरअसल इस सीज़न में ‘सेक्रेड गेम्स’ की कहानी देश से बाहर चली गई है. इसलिए इस सीज़न की शूटिंग नवंबर 2018 में केन्या में शुरू हुई थी. इसके अलावा इस सीरीज़ की टीम ने मोम्बासा, केपटाउन और जोहान्सबर्ग जैसी जगहों पर शूट किया गया. फरवरी 2019 में शूटिंग खत्म हो गई. ‘बाहुबली’ के बाद हाल फिलहाल में आया ये दूसरा ही प्रोजेक्ट है, जिसके दूसरे पार्ट को लेकर लोगों में इतनी दिलचस्पी है.

15 अगस्त, 2019 से ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के सभी 8 एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जा सकेंगे. कमाल की बात ये है इस दिन पहले से ही तीन फिल्म शेड्यूल्ड हैं. अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी स्टारर ‘मिशन मंगल’, जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ और प्रभास की ‘साहो’.

 

LIVE TV