राजधानी में मनाई गई गुरु नानक जी की 550वीं जयंती, समारोह में पहुंचे राज्यपाल !

रिपोर्ट – तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ : भारत समेत पूरे विश्व में आज सिख समाज के द्वारा गुरुनानक की 550वीं जयंती मनाई जा रही है | इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के सदर स्थित गुरुद्वारे में राज्यपाल राम नाइक गुरु नानक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए इस अवसर पर कर्नाटक से एक यात्रा शुरू हुई थी जो कि 19 प्रदेशों से होते हुए आज राजधानी लखनऊ पहुंची जिसका राज्यपाल के द्वारा स्वागत किया गया |

राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि गुरु नानक के 550 वीं जयंती समारोह में सम्मिलित होना उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है | उन्होंने कहा कि सिख समाज भारतवर्ष की सदियों से सेवा करता हुआ आ रहा है और इस समाज के लोगों ने अपना लहू बहाकर भारत की सेवा और सुरक्षा की है |

उन्होंने कहा कि सिख समाज और भारत का एक अटूट संबंध है | पहले जो भी आक्रमण होते थे सब से पहले पंजाब पर हुआ करते थे | जिसका सिख समाज द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया |

 

राजनाथ ने कर्नाटक संकट के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, जानें क्या है पूरा मामला

 

उन्होंने कहा कि आज गुरु नानक जयंती सिख समाज में त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है | उन्होंने कहा यह सिर्फ सिख समाज का नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक का त्यौहार है जिस प्रकार गुरु नानक ने इंसानियत मानवता को एक होने का पैगाम दिया और हमेशा मानव कल्याण का संदेश दिया |

उसके लिए कार्य किया | यह हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है कि हम गुरु नानक के द्वारा दिये गए संदेशों को अपनाएं और भारतवर्ष की सेवा और मानव कल्याण के लिए निरंतर गुरु नानक को अपना मार्गदर्शक समझ कर उन के अनुसार अपनी जिंदगी गुज़ारे |

 

LIVE TV