जानिए बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें, जो शायद आप नहीं जानते होंगे …
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार और 90 के दशक के हिट हीरो रह चुके सुनील शेट्टी का आज जन्मदिन है| आज वह अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं । सुनील शेट्टी ने फिल्मी पर्दे पर कॉमेडी, एक्शन, इमोशनल, नेगेटिव किरदार से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने अब तक 110 फिल्मों में काम किया है । सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी सुनील शेट्टी एकदम हिट साबित हुए हैं।
आज सुनील शेट्टी 58 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनकी स्टाइल के दीवानों में कमी नहीं हुई है। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.. जो शायद आप नहीं जानते होंगे…
दिल दहलाने वाली वारदात ! दो सहेलियों ने एक साथ एक ही समय पर खुद को उतारा मौत घाट…
सुनील शेट्टी पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, हालांकि 2020 में उनकी 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं । इनमें दो तमिल और एक हिंदी फिल्म है
सुनील के फिल्मी करियर में तो कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उनका साइड बिजनेस दिनों-दिन तरक्की करता रहा । सुनील शेट्टी के कई रेस्त्रां और कपड़ों का व्यापार है । वहीं उनकी पत्नी माना शेट्टी के डेकोर सेंटर हैं । सुनील शेट्टी ने अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही माना से शादी कर ली थी । 25 की उम्र में करियर शुरू करने वाले सुनील की पहली फिल्म ‘बलवान’ थी । इस फिल्म में उन्होंने दिव्या भारती के साथ काम किया था ।
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बलवान’ में सुनील शेट्टी के साथ काम करने के लिए कोई भी एक्ट्रेस तैयार नहीं थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि सुनील शेट्टी उस वक्त न्यूकमर थे। आखिर में दिव्या भारती ने सुनील के साथ ये फिल्म साइन की। हिंदी के अलावा सुनील ने मलयालम, तमिल और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है । सुनील फिल्मों में एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं ।
सुनील ने ‘हेरा-फेरी’, ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’, ‘गोपी-किशन’ और ‘वेलकम’ जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया । साल 2001 में आई फिल्म ‘धड़कन’ के लिए सुनील को बेस्ट विलेन का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था । एक दशक तक बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के बाद सुनील का करियर नीचे जाने लगा । उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं तो मेकर्स ने उन्हें मल्टीस्टारर फिल्मों में कास्ट करना शुरू कर दिया ।
सुनील भी बॉलीवुड में बने रहने के लिए फिल्में करते रहे लेकिन बात नहीं बनी । फिलहाल वो अपने बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं । सुनील शेट्टी का एक प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर भी है । सुनील ने फिल्म ‘खेल’, ‘रक्त’ और ‘भागम भाग’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं । सुनील का FTC नाम से एक ऑनलाइन वेंचर भी है । यह बॉलीवुड को नए टैलेंट खोजकर देता है । मुंबई में सुनील का Mischief Dining Bar और Club H20 नाम से क्लब भी हैं ।
सुनील शेट्टी बचपन में भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखते थे । लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाया । जब सुनील थोड़ा फ्री हुए तो उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया । अब वो मुंबई हीरो क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं । वहीं सुनील की पत्नी माना की भी इंटीरियर डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर कंपनी है। माना एक एनजीओ भी चलाती हैं। साथ ही उनका एक होम डिकोर स्टोर भी है। माना अपने पति सुनील की बिजनेस मैनेजर हैं।
सुनील शेट्टी की होटल ‘रॉयल इन’ नाम से एक रेस्त्रां चेन चलती है। साउथ में भी सुनील शेट्टी के रेस्टोरेंट हैं जहां साउथ का स्पेशल व्यंजन उड्डुपी मिलता है । सुनील शेट्टी का लाइफस्टाइल रॉयल है। इतना बड़ा कारोबार संभालते हुए सुनील शेट्टी अपने फिजीक का खास ध्यान रखते हैं । सुनील टीवी के फिटनेस रियलिटी शो ‘इंडियाज असली चैंपियन है दम’ को होस्ट भी कर चुके हैं।
बदमाशों की फायरिंग की सूचना पर भी नहीं पहुंची पुलिस तो सदर विधायक पहुंचे फोर्स को लेकर
फिटनेस के मामले में सुनील शेट्टी युवाओं को भी मात देते हैं । उनकी कमर सिर्फ 28 इंच की है और वो पिछले 25 सालों से इसी नाप की जीन्स पहन रहे हैं । इस बात को वो बड़े गर्व से बताते हैं । अपनी इस कमर साइज को मेनटेन करने के लिए सुनील शेट्टी एक कठिन रूटीन भी फॉलो करते हैं । सुनील हेल्दी और सिर्फ घर का खाना खाते हैं । जंक फूड और तले हुए खाने को वो हाथ भी नहीं लगाते । सुनील शेट्टी की तरह ही उनका बेटा अहान शेट्टी भी जिम फ्रीक है ।