जानिए बेंगलुरू के अट्टूर लेआउट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जलकर खाक…

कर्नाटक के बेंगलुरू में रविवार देर रात आग लग गई. ये आग येलहंका क्षेत्र के अट्टूर लेआउट में लगी. इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और देर रात काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

AAG

 

 

बता दें की इससे पहले तमिलनाडु की सीमा से लगे चामराजनगर जिले के बांदीपुर जंगल क्षेत्र में भी आग लग गई थी. इस पर अधिकारी ने बताया था कि बांदीपुर जंगल के 874 वर्ग किलोमीटर के 2000 हेक्टेयर में आग फैल गई थी. इसे बुझाने में करीब 500 गार्ड, अधिकारी, पर्यावरण स्वंयसेवक व इलाके के लोग पहुंचे थे.

दीपिका कक्कड़ बिग बॉस से निकल कर ,2 हप्ते रही शॉक्ड ?

वहीं बांदीपुर में अंतर राज्यीय सड़कों व राष्ट्रीय राजमार्ग-67 पर कार, बसों व ट्रक सहित लोगों व वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. बांदीपुर क्षेत्र बाघों का विशाल आवास है और यह दक्षिणी पश्चिमी घाट का जैव विविधता संपन्न क्षेत्र है.

जहां पिछले कुछ वर्षो में यह पहली बार है कि बांदीपुर में जंगल में आग लगी है, ऐसा अचानक जलवायु में बदलाव व सूखी घास में तेजी से हुई वृद्धि के कारण हुआ था.

उन्होंने बताया था कि चितकबरे हिरण, जंगली सांड, हिरण, हाथियों, बाघ व तेंदुआ सहित जानवरों के हताहत होने या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, क्योंकि वो आग की तेज गर्मी व फैलती आग से बचने के लिए जंगल के भीतरी भाग में चले गए थे. लेकिन छोटे जानवर, जैसे सांप व बछड़े आग की गिरफ्त में आ गए थे.

दरअसल इसके अलावा शनिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कीटनाशक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. ये आग इतनी भीषण थी कि आसपास की फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ गई थीं. ये आग मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में लगी थी.

 

LIVE TV