
जपान के हिरोशिमा में एफआईएच हॉकी सीरीज टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम युवा फॉरवर्ड लालरेमसियामी मंगलवार को मिजोरम के अपने गांव कोलासिब पहुंची।
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लड़की को उड़ा ले गया
वहीं रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में मेजबान जापान को 3-1 से हराकर महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी का टूर्नामेंट अपने नाम किया।
जहां सेमीफाइनल मैच से पहले दिल का दौरा पड़ने से लालरेमसियामी के पिता का निधन हो गया था, लेकिन वह टीम के साथ बनी रही और खिताब जीतकर टीम के साथ वापस लौटी।
देखा जाये तो भारतीय महिला टीम ने हिरोशिमा हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैम्पियन पर रविवार को शानदार जीत हासिल की। उनके इस जीत पर प्रधानमंत्री ने भी शुभकामनाएं दी। फाइनल में जीत के साथ-साथ टीम एफआईएच ओलिंपिक क्वालिफायर-2019 के लिए क्वालिफाइ कर गई।
दरअसल टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में चिली को 4-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था और इससे साथ ही उन्होंने एफआईएच ओलिंपिक क्वालिफायर-2019 के लिए भी जगह पक्की कर ली थी। भारतीय टीम ने अपनी इस जीत को साथी खिलाड़ी लालरेमसियामी के पिता को समर्पित किया, जिनका शुक्रवार सुबह देहांत हो गया था।