जानिए तीन तलाक के मामले पर वोटिंग से पहले BJP पड़ी कांग्रेस पर भारी…

भारत में तीन तलाक का मामला देखने को मिल रहा हैं. वहीं राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा चल रही है.बतादें की सांसद में अमेठी के राजा कहे जाने वाले संजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं .वहीं एड्खा जाये तो वो भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है.

 

बतादें की तीन तलाक बिल लोकसभा से तो पास हो गया है लेकिन राज्यसभा में विपक्ष मजबूत हैं. इसलिए बीजेपी को यहां पर दिक्कत हो सकती है और पार्टी अब हर तरीके से बिल को पास कराना चाहती हैं. लेकिन इस बीच संजय सिंह का राज्यसभा से इस्तीफा देना और बीजेपी आने की बात कहना घर में सेंधमारी ही कहा जाएगा. जहां संजय सिंह के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के पास राज्यसभा में सिर्फ 47 सांसद ही हैं.लेकिन भाजपा के बाद वह अब भी सदन में दूसरी बड़ी पार्टी है.

 

जम्मू कश्मीर LIVE : बीजेपी की अहम बैठक आज, विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा…

खबरों के मुताबिक तीन तलाक बिल पास कराने की कोशिश में जुटी सरकार की साथी जनता दल यूनियन ने तीन तलाक बिल पर राज्यसभा से बहिष्कार का ऐलान किया. यानी JDU के 6 सांसद बिल पर वोटिंग के दौरान सदन में नहीं होंगे.

दरअसल राज्यसभा में कुल 245 सांसद हैं, जिसमें 4 सीटें अभी खाली हैं. यानी कुल 241 मौजूद हैं उनमें से 6 सांसद JDU के शामिल नहीं होंगे. इसका मतलब कुल 235 सदस्य सदन में हैं, इसी के साथ अब संजय सिंह का इस्तीफा आ गया है. मतलब 234 सदस्य गिने जाएंगे. अब बहुमत के लिए कुल 118 का आंकड़ा चाहिए. लेकिन अभी अगर साफ रुख की बात करें तो कांग्रेस, आप, AIADMK, TMC, DMK जैसी पार्टियां खुले तौर पर इसका विरोध कर रही हैं. दूसरी ओर अभी BJD, TRS और YSR कांग्रेस पार्टी का रुख साफ नहीं है.

 

LIVE TV