जानिए जिया खान के सुसाइड नोट की वो खास बातें जिन्हें आज तक कोई सुलझा नहीं सका

25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुकीं जिया खान की मौत आज भी एक गुत्थी बनी हुई है। जिया का जन्म 20 जून 1988 को अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था। 3 जून 2013 को वह अपने मुंबई आवास में मृत पा गई थीं। निःशब्द और हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान जिया खान ने साल 2013 में सुसाइड किया था।

जानिए जिया खान के सुसाइड नोट की वो खास बातें जिन्हें आज तक कोई सुलझा नहीं सका

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार जिस दिन जिया खान ने सुसाइड किया था उस रात उनकी मां राबिया खान का फोन खाया था और उन्होंने जिया को अच्छे से खाना खाने की सलाह दी थी क्योंकि जिया काफी दुबली हो रही थी। जिस टाइम पर जिया की उनकी मां से बात हुई तब रात के 9:37 हो रहे थे और जिया खान ने रात 11:20 पर सुसाइड किया था।

जानिए जिया खान के सुसाइड नोट की वो खास बातें जिन्हें आज तक कोई सुलझा नहीं सकाकेंद्र की मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बढ़ावा देने के लिए उठाया ये मजबूत कदम

रात 11:20 बजे जब राबिया घर पहुंची तो उन्होंने जिया खान की बॉडी फंखे से लटकी हुई मिली। जिया खान की मौत के एक हफ्ते बाद उनकी बहन कविता को छह पन्नों का एक लेटर मिला। इस लेटर में जिया की हेंडराइटिंग साफ नजर आ रही थी लेकिन इस लेटर में किसी का नाम नहीं लिखा था। जिया खान का ये लेटर उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली की तरफ इशारा कर रहा था।

जानिए जिया खान के सुसाइड नोट की वो खास बातें जिन्हें आज तक कोई सुलझा नहीं सका

जिया खान का सुसाइड नोट

जिया खान ने लेटर में लिखा, “मुझे नहीं पता तुमसे ये बात कैसे कहूं लेकिन अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो शायद मैं जा चुकी होंगी। मैं अंदर से टूट गई हूं। तुम्हारी जिंदगी में केवल औरतें और पार्टियां हैं। मेरी तुम और मेरा काम। जब मैं बहुत गहराई से टूट गई तो मैंने अपना बच्चा गिरा दिया। तुमने मेरा क्रिसमस खराब कर दिया और मेरा बर्थडे डिनर भी। तुम वेलेंटाइन डे वाले दिन भी मुझसे अलग रहे। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझसे एक साल के अंदर शादी करोगे।

केंद्र की मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बढ़ावा देने के लिए उठाया ये मजबूत कदम

लिए काम कर रही थीं। मेरा भविष्य बर्बाद हो गया है। मेरी खुशियां मुझसे छीन ली गई है। तुमने कभी मेरे प्यार को सराहा नहीं। मेरा सेल्फ रिसेपक्ट और कॉन्फिडेंस नहीं बचा। मुझे नहीं पता तुमसे ये बात कैसे कहूं लेकिन अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो शायद मैं जा चुकी होंगी। मैं अंदर से टूट गई हूं। तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।“

LIVE TV