जानिए चुनाव नतीजे से पहले कांग्रेस कर रही है सरकार बनाने की तैयारी…

नई दिल्ली : चुनाव के परिणामों के बाद अक्सर सबसे बड़ी पार्टी सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति का इंतज़ार करते हैं. लेकिन बार एनडीए या यूपीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में दोनों पक्ष राष्ट्रपति के पास जाने की तैयारी में जुट गए हैं।

 

कांग्रेस

 

बता दें की पिछले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, और वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी सहित वरिष्ठ नेताओं ने परिणाम के दिन की योजना तैयार करने के लिए राहुल गांधी के निवास पर बैठक की हैं। पार्टी की कानूनी टीम ने एक ड्राफ्ट भी तैयार किया है।

 

अगर आपके पॉकेट में है केवल 6 हजार तो घूमिए गर्मियों में इन 5 खुबसूरत जगहों पर…

दरअसल देखा जाये तो पार्टी ने यह भी रणनीति बनाई है कि कैसे गैर एनडीए सरकार बनने की स्थिति में बहुमत हसिल किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा “त्रिशंकु संसद की संभावना में हम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से जल्द से जल्द अवसर पर संवाद कर सकते हैं। लेकिन अगर एनडीए बहुमत से कम रहता है तो हम कर्नाटक मॉडल और हिस्सेदारी के दावे को दोहरा सकते हैं। जहां अंतिम आह्वान यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा लिया जाएगा।

 

LIVE TV