जानिए क्यों होती हैं 70% भारतीयों की मांसपेशियां कमजोर, इस तरह रखें अपना ध्यान
70% भारतीयों की मांसपेशियां कमजोर हैं। साल 2017 में इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो (IMRB) द्वारा करवाई गई एक स्टडी में यह भी बताया गया था कि करीब 84 फीसदी शाकाहारी और 65 फीसदी मांसाहारी लोगों की डायट में प्रोटीन की काफी कमी है। इस नई स्टडी के नतीजों से पता चलता है कि अपनी रोजमर्रा की डायट से लोगों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण लोगों की मांसपेशियां कमजोर होती जा रही हैं।
प्रोटीन सप्लीमेंट लेने की जरूरत
बॉडी की मसल्स वीक होती जा रही हैं तो एक समय ऐसा आएगा कि आप एनर्जेटिक नहीं रह पाएंगे, जिससे किसी भी काम को करना आपके लिए खासा मुश्किल हो जाएगा। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसी सिचुएशन में हाइड्रोलाइज्ड युक्त प्रोटीन सप्लीमेंट शरीर में प्रोटीन की कमी दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
बॉडी के लिए जरूरी है प्रोटीन
कई लोगों को लगता है कि प्रोटीन की जरूरत सिर्फ बॉडी बिल्डर को होती है, लेकिन इस रिसर्च के बाद साबित हो गया है कि प्रोटीन हर तरह की बॉडी के लिए जरूरी है। अनुसंधानकर्ताओं ने ये भी कहा कि कई लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं होती है कि उन्हें कितने प्रोटीन की जरूरत है और ना उन्हें इस बात की जानकारी होती है कि शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण किस तरह का असर पड़ता है। इस वजह से लोगों की मांसपेशियां तेजी से कमजोर हो रही हैं। लोगों को अपनी डाइट में 10 से 14 ग्राम प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने की जरूरत है।
Video : Headline : स्वच्छता पखवाड़े का करेंगे उद्घाटन…
एक्सर्साइज करें
प्रोटीन युक्त डायट के साथ अगर आप क्रंचेज, पुशअप्स, रनिंग, स्ट्रेचिंग करते हैं, तो आप अपनी मसल्स को स्ट्रॉग बना सकते हैं।
दूध, दाल और मछली का सेवन
मसल्स को सही तरीके से मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन प्रोटीन के साथ-साथ शरीर के लिए मिनरल, विटमिन्स और कार्बोहाइड्रेट्स की भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए खाने में दूध, दाल और मछली का सेवन अधिक करें। साथ ही केक, बिस्किट वगैरह खाने से जितना हो सके बचें। अपनी डायट में गेंहू, हरी सब्जियां और फल भी शामिल करें।