जानिए क्या ISIS के हैकर्स आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो चुरा रहे हैं…

लोकसभा चुनाव में ग्राउंड रिपोर्ट के अलावा फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ से बचने के लिए वर्कशॉप कर रहा है. लोगों से जान रहा है कि उन्हें किन ख़बरों के फ़ेक होने का शक है,  इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची मध्य प्रदेश।

 

डाटा

 

 

बता दें की यहां विनय ने ऐसी ही वर्कशॉप की हैं जहां वर्कशॉप अटेंड कर रहे प्रियांशु को एक ख़बर पर शक था लेकिन वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आपकी whatsapp प्रोफाइल पर ISIS की नज़र है। और चेतावनी देने वाले का नाम बताया जा रहा है ए.के. मित्तल. हैं।

 

राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

 

वहीं प्रियांशु जानना चाहते हैं कि क्या वाकई में ऐसा है. वो चाहते हैं ‘दी लल्लनटॉप’ इस ख़बर की पड़ताल करे और उन तक सच पहुंचाए। लेकिन प्रियांशु को शक है और ये मैसेज अब भी वायरल हो रहा है, इसलिए हम फिर आप तक सच्चाई पहुंचा रहे हैं।

देखा जाये तो व्हाट्सऐप’, ‘ISIS’, ‘आतंकी गतिविधि’, ‘ग़लत इस्तेमाल’, ‘इंजीनियर्स’, ‘पुलिस कमिश्नर’ और ‘CEO’ ऐसे कीवर्ड हैं. जिसे देख-पढ़ के आम आदमी सहम जाता है। जहां व्हाट्सऐप पर तो आप ‘हैकर्स’ कह दो तो चिंता और बढ़ जाती है।

 

दरअसल व्हाट्सऐप पर ये सुविधा होती है कि आप अपनी तस्वीर सिर्फ उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।  लेकिन जिनका नंबर आपके पास होता है. आप सेटिंग बदलिए कोई आपकी फोटो नहीं देख पाएगा। वहीं व्हाट्सऐप के CEO का नाम नहीं दिया गया है।

 

वहीं लेकिन  ​​पहले जेन कौम हुआ करते थे। लेकिन  उसके बाद क्रिस डेनियल्स व्हाट्सऐप के सीईओ हुए. दोनों के नाम के साथ हमने ISIS वाला बयान खोजा हैं। जहां कोई वीडियो या बयान या चेतावनी नहीं मिली।

 

ए.के. मित्तल नाम से दिल्ली के कोई कमिश्नर कभी नहीं हुए हैं। दिल्ली में 21 कमिश्नर हुए हैं. मौजूदा कमिश्नर का नाम अमूल्य पटनायक है। ए.के. मित्तल क्या, मित्तल सरनेम वाले पुलिस कमिश्नर भी दिल्ली में कभी नहीं हुए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV