जानिए इस युवक ने पकड़ी फेसबुक की बड़ी खामी, मिला लाखों रुपये का अवॉर्ड
हिमाचल : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले युवा साइबर एक्सपर्ट शशांक मेहता ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में बग खोज निकाला है। वहीं खामी उजागर करने पर फेसबुक ने युवा साइबर एक्सपर्ट शशांक मेहता को हॉल ऑफ फेम में 15वां रैंक दिया।
देंखा जाये तो इसके साथ ही दो हजार यूएस डॉलर यानी करीब 1 लाख 38 हजार रुपए की पुरस्कार राशि भी दी है। जहां इससे पहले भी ऐसी खामी ढूंढने पर शशांक को 500 डॉलर मिल चुके हैं। जानकारी के अनुसार फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाने और फेसबुक सर्वर पर पकड़े जाने पर यूजर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता था।
जानिए सरकार के इस फैसले से महंगी हो सकती हैं रसोई गैस , इतने रुपये तक बढ़ेगी कीमत
दरअसल यह अकाउंट तब तक ब्लॉक रहता था जब तक वास्तविक यूजर अपनी सही पहचान प्रमाणित न करे। लेकिन शशांक ने दिखाया कि कैसे इन ब्लॉक अकाउंट्स से भी पोस्ट डाली जा सकती है। शशांक मेहता ने एलपीयू जालंधर से एमसीए की डिग्री ली है। गुड़गांव में एक साल तक जॉब करने के बाद अब साइबर सिक्योरिटी का काम कर रहे हैं।