जानिए इस बीजेपी विधायक के सर पर किसने मारा , पुलिस ने या खुद उन्होंने , हुआ खुलासा…

टी राजा सिंह. तेलंगाना में बीजेपी के विधायक हैं. उनके सिर में चोट आई है. इस चोट को लेकर बीजेपी विधायक और पुलिस दोनों के अपने-अपने दावे हैं. मामला 19 जून, 2019 का है.  राजा सिंह समर्थकों के साथ हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र में गए थे. यहां स्वतंत्रता सेनानी रानी अवंती बाई की एक प्रतिमा लगी है. वो इसकी जगह नई प्रतिमा लगाना चाहते थे. इस दौरान पुलिस से झड़प हो गई.

 

बीजेपी

 

 

बता दें की विधायक ने आरोप लगाया. कहा कि एसीपी गोशामहल मारिनर, एसीपी आसिफ नगर नरसिम्हा रेड्डी, एसआई शाहीननाथ गुंज गुरुमूर्ति और एसआई रावू कुमार ने हमला किया.  ट्विटर पर उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है की –

इंडिया में लांच हुई KTM RC 125 ABS, देखें इसकी कीमत और खासियत

19 जून की शाम की बात है. मैं अपने विधानसभा गोशामहल गया था. वहां पर विरांगना रानी अवंती बाई, जिन्होंने 1857 में अंग्रेजों से लोहा लिया, देश की आजादी के लिए बलिदान दिया, ऐसी महान विरांगना की प्रतिमा 2009 में बैठाई गई. उस मूर्ति को 10 साल में चेंज किया गया. कल रात को हम लोग मूर्ति चेंज करने के लिए गए थे.

 

देखा जाये तो जहां एसपी ने अचानक हमारे ऊपर हमला कर दिया. पूछने लगे कि मूर्ति क्यों बिठा रहे हो. हमने उन्हें अच्छे से समझाया. कहा कि ये मूर्ति नई नहीं है. 2009 में इस मूर्ति की स्थापना हुई थी. और हर पांच साल पर मूर्ति चेंज करते हैं. एक्सप्लेन किया.

वहीं पुलिस वाले नहीं माने. कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. मेरे ऊपर डायरेक्ट लाठी मारा. अगर अवंती बाई की मूर्ति नहीं लगेगी तो किसकी लगेगी. अगर पुलिस एक विधायक को लाठी मार रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा.

उन्होंने आगे कहा हैं की –

पुलिस वीडियो जारी करती है कि मैंने पत्थर से मार लिया. मैंने पत्थर तब उठाया जब पुलिस वाले मेरे ऊपर लाठी मार रहे थे. मैंने कहा कि लाठी मत मारो. ये लो पत्थर और खत्म कर दो राजा सिंह को. और मैंने पत्थर दिया. मैं अपने देश के लिए मरने के लिए रेडी हूं. कमिश्नर साहब अगर दम है तो वो वीडियो रिलीज करो जिसमें पुलिस लाठी मार रही थी. वो वीडियो जारी करो जिसमें आपकी पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को कुत्तों की तरह पीट रही थी.

दरअसल विधायक राजा सिंह को चोट कैसे आई. विधायक और पुलिस के अपने अपने तर्क है. विधायक का कहना है कि पुलिस ने लाठी मारा. पुलिस का कहना है कि उन्होंने खुद को पत्थर मारा. पुलिस ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है. लिखा जैन की

हैदराबाद वेस्ट जोन के डीसीपी का कहना है कि,

कल (19 जून) लगभग 2 बजे राजा सिंह ने अपने अनुयायियों के साथ जुमेरात बाजार में 20 फीट की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की. इसके लिए अनुमति नहीं ली थी. कार्यकर्ताओं ने उन्हें उकसाया और वह जबरदस्ती करने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने अपने सिर पर पत्थर मार लिया. इस वजह से उन्हें चोट आई. अब वह पुलिस पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.

जहां पुलिस और बीजेपी विधायक राजा सिंह के बीच झपड़ का यह पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले भी राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया था. वह एक मस्जिद के फिर से निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस मस्जिद को जीएचएमसी ने ढहा दिया था. इसे फिर से बनाया जा रहा था.

 

LIVE TV