इंडिया में लांच हुई KTM RC 125 ABS, देखें इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। KTM ने भारत में KTM RC 125 बाइक लॉन्च कर दी है। भारत में इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये है। इस बाइक की डिजाइन KTM RC16 से इंस्पायर्ड है। KTM RC 125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जो स्टील ट्रेलिस फ्रेम, अपसाइड डाउन फोर्क्स और ट्रिपल क्लैंप हैंडलबार जैसी खूबियों से लैस है। बाइक में 124cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 14.3bhp पावर और 12Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक के बाकी फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 300mm डिस्क सामने और 230mm डिस्क रियर में दिए गए हैं। KTM 125 Duke की तरह RC 125 में भी Bosch सिंगल चैनल ABS और रियर लिफ्ट मिटिगेशन (RLM) दिए गए हैं।

बजाज ऑटो लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट सुमित नारंग ने कहा, ‘KTM मोटरसाइकिल्स बनाने का उद्देश्य विनिंग परफॉर्मेंस और हैंडलिंग है। RC 125 भी मोटरसाइकिल के शौकीनों को शानदार KTM अनुभव देगी। यह बाइक भी RC16 की तरह मोटो जीपी से लैस है।’

इन 21 शहरों में ख़त्म होने वाला भूजल, हो जाएं तैयार, 2.06 डिग्री बढ़ा देश का पारा ! देखें लिस्ट …

तो वहीं अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो ये बाइक KTM 125 Duke से करीब 17,000 रुपये महंगी है। वहीं यह बाइक RC 200 से सस्ती है। कीमत के आधार पर यह बाइक यामहा R15 V3.0 को टक्कर देगी।

LIVE TV