
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों कपिल शर्मा के शो के अलावा पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शो ‘खतरा खतरा खतरा’ भी कर रही हैं। वहीं भारती ‘खतरा खतरा खतरा’ की शूटिंग कर रही थीं। तभी उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्होंने सेट पर ही उल्टी कर दी। जिसके बाद से यह कयास तेज हुए कि भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं।

लेकिन भारती का बयान आ गया है उन्होंने इन खबरों को मात्र अफवाह बताया। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी सेलिब्रिटी के बारे में प्रेग्नेंसी की खबरें आई हों। जानिए ऐसी कौन सी और सेलिब्रिटीज हैं जिनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आ चुकी हैं।
बता दें की ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) होली के मौके पर मुंबई से दूर गोवा में स्पॉट किए गए। इस जोड़े को बेनौलिम समुद्र तट पर टहलते हुए देखा गया। दोनों शॉर्ट्स कपड़ों में नंगे पैर घूमते नजर आए। जब ऐश्वर्या और अभिषेक बीच पर टहल रहे थे तो उस दौरान किसी ने उनको अपने कैमरे में कैद कर लिया।
जहां इसके बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीरों के सामने आने के बाद कहा गया कि ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हैं। हालांकि यह खबरें सिर्फ अफवाह साबित हुईं।
दरअसल कुछ दिन पहले प्रियंका न्यूयॉर्क फैशन वीक में पहुंची थी। यहां उन्होंने मिनि स्कर्ट के साथ ब्लेजर पहना था। इस ईवेंट की जब तस्वीरें वायरल हुईं तो लगा कि उनका टमी थोड़ा सा बाहर दिख रहा है । इन तस्वीरों को देख मीडिया में उनके प्रेग्नेंट होने की खबर आ गई। खबर तेजी से वायरल हुई लेकिन प्रियंका या निक का इस पर कोई बयान नहीं आया।
हालांकि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा का बयान सामने आया था। मीडिया से बात करते हुए मधु चोपड़ा ने इन खबरों को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ कैमरे के गलत एंगल से फोटो लेने की वजह से हुआ।
कुछ दिन पहले मशहूर टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी की प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं। दिव्यांका की एक तस्वीर के सामने आने के बाद इन अफवाहों को और जोर मिला। इस फोटो में दिव्यांका का पेट थोड़ा हाईलाइट हो रहा है। इस फोटो को देखकर अटकलें लगाई गईं कि दिव्यांका प्रेग्नेंट हैं।
सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की शादी के बाद की तस्वीरें सामने आई थीं। जिन्हें देखकर कहा जा रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बेबी बंप छिपा रही थीं। हालांकि यह खबरें बाद में झूठी साबित हुईं।
शादी के एक साल बाद ही बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं। इन बातों का खंडन बिपाशा ने ट्वीट करके किया था। बिपाशा बसु ने ट्वीट कर कहा था कि वो फिलहाल मां बनने की कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं।
पिछले साल जुलाई में विद्या बालन की प्रेग्नेंसी की अफवाह फैली थी। प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की पार्टी से पति के साथ निकलती हुई विद्या बालन दुपट्टे से अपना पेट कवर करती दिखीं। जिसके बाद से यह कहा जा रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। तस्वीरों में विद्या बालन काफी मोटी भी लग रही थीं। हालांकि प्रेग्नेंसी की खबर झूठी साबित हुई।