जानिए आखिर क्यों मिर्जापुर 2 के मेकर्स ने मांगी माफी

मिर्जापुर-2 ( Mirzapur-2)को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं। यह वेब सीरीज (Web series) जल्द ही लौंच की गई थी। दर्शकों के बीच इसको खूब देखा व पसंद किया गया। मिर्जापुर-2 को लेकर लगातार विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं। बाता दें कि हाल ही में मिर्जापुर के एक सीन को लेकर विवाद हो रहा है। मामला कुछ इस प्रकार है कि इस सारीज के तीसरे भाग में कुलभूषण खरबंदा को एक नॉवेल पढ़ता दिखाया गया है। जिस को लोकर नॉवेल के लेखक ‘सुरेंद्र मोहन पाठक’ (Surendra Mohan Pathak)ने अपत्ति जताई है। बतादें कि लेखक के प्रतिक्रिया करने पर वेब सीरीज के मेकर्स ने उनसे मांफी मांग ली है।

दरअसल वेब सीरीज में जिस नॉवेल को दिखाया गया है वह सुरेंद्र मोहन पाठक द्वारा लिखी गई है जिसका नाम ‘धब्बा’ (Dhabba)बताया जा रहा है। इस नॉवेल के लेखक कहना है कि वेब सीरीज में मेकर्स ने इसे दिखा कर कॉपीराइट एक्ट के नियमों का उल्लंघन किया है। साथ ही नॉवेल के लेखक ने वेब सीरीज के प्रोडक्शन हाउस को पत्र लिख कहा कि सीरीज से इस सीन को जल्द हटाया जाए।
लेखक का कहना है कि वेब सीरीज में नॉवेल को फिलमाते समय एक बलदेव राज (Baldev Raj)नाम के किरदार का जिक्र किया गया है जबकि नॉवेल में ऐसा कोई भी किरदार मौजूद नही है।

लेखक ने इस गलती को साजिश का नाम दिया है साथ ही यह भी दावा किया कि इससे मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है। लेखक के इतना कहते ही वेब सीरीज के प्रोडक्शन हाउस ने अपना एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘हम आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगते हैं। यह जानबूझ व आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बिल्कुल भी नही किया गया। हम आपसे वादा करते हैं कि इस स्थिति को हम जल्द से जल्द ठीक कर देंगे।’ वेब सीरीज के प्रोडक्शन हाउस ने कुछ इस प्रकार से अपनी सफाई नॉवेल के लेखक को दी जिस पर अभी किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया लेखक की तरफ से नहीं मिल पायी है।

LIVE TV