जानिए आखिर क्यों कोरोना वैक्सीन के लिए हड़ताल पर वेश्याएं, खुद को बता रही हैं फ्रंटलाइन वर्कर्स

दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं बचा, जहां पर कोरोना का प्रकोप नहीं है। विश्व में कोरोना का दूसरा लहर चल रहा है। कॉफी लोग बीमार हो रहे है। इससे बचने का केवल एक ही उपाय है वो भी कोरोना वैक्सीन इस समय में हर किसी व्यक्ति को वैक्सीन की सक्त जरूरत है।

ब्राजील के दक्षिणपूर्व शहर बेलो होरिजोंटे में वहां की रहने वाली वेश्याएं एक सप्ताह के लिए धरना प्रदर्शन पर है। इन लोगों का मांग है कि कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली सूची में इन लोगों को भी शामिल किया जाए। कोरोना महामारी के दौरान इन महिलाओं को भी बहुत तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी है। 

कोरोना के मामलों को बढ़ते देख कर होटल बंद कर दिए गए थे, जिस कारण शहर की हजारों वेश्याओं को अपनी सेवाएं देने के लिए किराए पर कमरा लेना पड़ा था। मिनास गैरेस राज्य के वेश्याओं के संघ की अध्यक्ष सीडा विएरा का कहना है की  हम फ्रंटलाइन में खड़े हैं, हम भी फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं और हम अर्थव्यवस्था चला रहे हैं, ऐसे में हमारे उपर भी कोरोना का खतरा है।  

और कहा कि हमें भी वैक्सीन के खुराक कि जरूरत है। विएरा अपनी साथी महिलाओं के साथ सोमवार को धरना प्रदर्शन करती नजर आईं। जहां ये वेश्याएं अपना व्यापार करती थीं, उस जगह पर महामारी की वजह से होटल बंद कर दिए गए हैं और उसी गली के बाहर ये धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दी है। 

ब्राजील में भी कोरोना की दूसरा लहर तेजी से चल रहा है। यहां पर एक लाख जनसंख्या में 121 मौते हुई है, जो कि सबसे कम है। बता दें कि ब्राजील में कोरोना की वजह से 3,32,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा लोगों का मौत हुआ था।

LIVE TV