जानिए आखिर क्या राज़ छुपा हैं पीएम मोदी का 8 अंक से , 8 बजे, 8 तारीख, 8वां महीना…
भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। वहीं देखा जाये तो रात के 8 बजे अगस्त महीने में 8 तारीख और साल का 8वां महीना हैं। लेकिन इसके पीछे आखिर के राज छुपा हैं ये तो मोदी जी ही बता पाएंगे.
बतादें कि पीएम मोदी का 8 से इतना गहरा नाता है कि वह हर बड़ी योजना और बड़े निर्णय 8 अंक के शुभ योग में करते हैं। लोग अटकलें लगाने लगे हैं कि क्या पीएम मोदी अंक ज्योतिष में विश्वास करते हैं या महज एक संयोग है।
चौंकाने वाला मामला आया सामने , इस शहर में एक साल में 22 मर्दों ने दिया बच्चों को जन्म…
पीएम मोदी और 8 अंक का कनेक्शन –
पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी तमाम घटनाएं और उनके महत्वपूर्ण निर्णयों में हमेशा 8 अंकों को विशेष संयोग देखने को मिला है। अंकज्योतिष में 8, 17 और 26 के अंको का योग 8 होता है। जिसे अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक कहा जाता है।
– पीएम मोदी के जन्म की तारीख- 17 सितंबर ( 1+7=8 )
– प्रधानमंत्री बनने से पहले चौथी बार गुजरात के सीएम की शपथ की तारीख- 26 दिसंबर ( 2+6=8 )
– 2014 के लोकसभा चुनाव का कैंपेन की तारीख- 26 मार्च ( 2+8=8 )
– पहली बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ की तारीख- 26 मई ( 2+6=8 )
– नोटबंदी का फैसला करने की तारीख- 08 नवंबर ( 0+8=8 )
– लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की तारीख- 26 अप्रैल ( 2+6=8 )
– प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की तारीख- 8 अप्रैल ( 0+8=8 )
– पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने का निर्णय की तारीख- 26 फरवरी ( 2+6=8 )
– 17वीं लोकसभा में पीएम मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना- ( 1+7=8 )
– प्रधानमंत्री मोदी का जन्म वृश्चिक लग्न में हुआ है, वृश्चिक लग्न को 8 नंबर की लग्न माना गया है।
– प्रधानमंत्री मोदी की जन्म राशि भी वृश्चिक है राशि चक्र में वृश्चिक राशि 8वें नंबर की राशि है।
– मोदी के जन्म लग्ननेश 8 नंबर की राशि में है।