जानिए अमेरिका में सात महीने से बंधक है ईरानी वैज्ञानिक , वजह हैं बेहद खास…

अमेरिका ने एक ईरानी वैज्ञानिक को करीब सात महीने से अवैध तरीके से हिरासत में लिया है। ईरानी मीडिया ने वैज्ञानिक के भाई के हवाले से रविवार को यह आरोप लगाते हुए बताया कि इस वैज्ञानिक पर ग्रोथ हारमोन की तस्करी के प्रयास का आरोप है। मीडिया के मुताबिक, वैज्ञानिक के भाई ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने उसके भाई को ‘बंधक’ बनाया हुआ है।

 

इरान

 

 

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक, तेहरान की तरबियत मोदारेस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व वरिष्ठ स्टेम सेल शोधकर्ता मसूद सोलमानी (49) 22 अक्तूबर, 2018 को अमेरिका गए थे।
जहां उन्हें छह महीने के लिए अपने शोध से जुड़ी पढ़ाई करनी थी। उन्हें मिनेसोटा के एक यूनिवर्सिटी अस्पताल मायो क्लीनिक ने एक शोध कार्यक्रम चलाने के लिए आमंत्रित किया था।

अर्द्धसरकारी न्यूज एजेंसी इसना के मुताबिक, सोलेमानी को शिकागो एयरपोर्ट पर उतरते ही एफबीआई ने गिरफ्तार कर यिला था। उनका वीजा रद्द करते हुए एफबीआई ने उन्हें अटलांटा की डेटन जेल में भेज दिया था।

जहां इरना ने सोलेमानी के भाई रसूल के हवाले से कहा कि गिरफ्तारी के बाद कई महीनों तक अमेरिकी अधिकारियों ने सोलेमानी के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, जिससे उन्हें कानूनी सहायता भी मुहैया नहीं कराई जा सकी है।

दरअसल रसूल के मुताबिक, 14 मई को अदालत में इकलौती पेशी के दौरान सोलेमानी पर दो छात्रों के जरिए ग्रोथ हार्मोन की दो छोटी शीशियां ईरान भेजने के प्रयास का आरोप लगाया था। रसूल का कहना है कि ये शीशियां पूरी तरह मेडिकल उपयोग के लिए थीं।

 

LIVE TV