जाकिर नाईक के समर्थन में निकाला मार्च, बोले-गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

दिल्ली। आतंकवाद फैलाने के आरोपों में घिरे जाकिर नाईक के समर्थक देश में उठ खड़े हुए हैं। शुक्रवार को श्रीनगर में जाकिर नाईक के भाषण के समर्थन में एकजुटता मार्च निकाला गया। समर्थकों ने नाईक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई की निंदा की। दर्जनभर समर्थक रेजिडेंसी रोड क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा हुए और जाकिर नाईक के समर्थन में नारेबाजी की। मार्च से इतर मीडिया से बातचीत में एक समर्थक मुहम्मद आमिर (35) ने कहा, “वह एक प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान हैं, जिन्होंने हमेशा ही आतंकवाद ही निंदा की है।” आमिर ने कहा, “उनके उपदेशों और उनके टेलीविजन चैनल पर किसी भी तरह की कार्रवाई के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।”

राजनाथ ने दिखाई सख्‍ती

उधर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार विवादित भारतीय मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक के भाषण की जांच कर रही है। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। विवादित धर्म प्रचारक नाईक हाल में तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने खुलासा किया कि एक जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक चर्चित कैफे पर हमला कर एक भारतीय सहित 20 बंधकों को मौत के घाट उतारने वाले पांच आतंकवादियों में से दो उनके भाषणों से प्रेरित थे।

राजनाथ ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हमने जाकिर नाईक के बयानों पर संज्ञान लिया है और इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उनके भाषणों/सीडी की जांच की जा रही है और जो कुछ सही होगा किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “जहां तक भारत सरकार का संबंध है, तो हम किसी कीमत पर आतंकवाद से समझौता नहीं करेंगे।” नाईक मुंबई के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक हैं। दूसरे धर्मों के प्रति नफरत की आग भड़काने वाले उनके बयानों के चलते यह संस्था ब्रिटेन व कनाडा में प्रतिबंधित है।

जाकिर नाईक के भाषण पर बैन

नाईक मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक हैं। जाकिर नाईक के भाषण की वजह से उन पर ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है। ताजा मामले में महाराष्‍ट्र सरकार ने जाकिर नाईक के टीवी चैनल ‘पीस’ की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस चैनल को मिलने वाली आर्थिक मदद की भी जांच की जाएगी। सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने कहा है कि अगर जाकिर के भाषणों के प्रसारण की जांच में केबिल ऑपरेटर फंसे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

दिग्विजय सिंह का हमला

जाकिर नाईक से कनेक्शन पर दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राजनाथ सिंह भी प्रज्ञा ठाकुर से मिलेे थे। प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी हैं। क्या यही राजनाथ का राष्‍ट्रवाद है। उन्होंने आगे कहा, ‘श्री श्री रविशंकर ने भी जाकिर के साथ मंच साझा किया है। लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कह रहा। मैंने ऐसा किया तो मुझे राष्‍ट्रविरोधी बता दिया गया। इस दोहरे बर्ताव का मैं विरोध करता हूं।’ दिग्विजय ने यह भी पूछा है कि क्या जाकिर नाईक आतंकी हैं। उनके खिलाफ कोई केस दर्ज हैं। उधर, भाजपा अब इस मुद्दे को संसद तक ले जाने के मूड में हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि जाकिर नाईक का मुद्दा अगले संसद सत्र में उठाया जाएगा।

LIVE TV