चाय की चुस्की लेते ही आठ लोग हुए बेहोश, दो की हालत गंभीर

जहरीली चायरिपोर्टर:- अनुज शर्मा

महोबा। हमारे देश में चाय पीना सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है। लोग चाय पीकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। लेकिन जब सुबह नींद से जगाने वाली चाय हमेशा के लिए गहरी नींद में सुला दें तो किसी को भी विश्वास नहीं होगा। महोबा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जहाँ जहरीली चाय पीने से आधा दर्जन से अधिक लोगो की हालत बिगड़ गयी। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें:- यूपी में एक आइएएस और 46 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

मामला कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के कबरई थाना क्षेत्र की है। जहाँ डहर्रा चौकी पर कुछ ट्रक चालक और राहगीर एक ढाबा पर चाय पी रहे थे। तभी चाय पीते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। सूचना मिलने ही मौके पर पहुँची 108 एम्बुलेंस से सभी लोगों को जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है ।

जिले में जहरीली चाय की यह कोई पहली घटना नही इससे पहले भी कई बार चाय पीने से लोगो की हालत बिगड़ चुकी है।

बीमार हुये लोगो के परिजनों का कहना है कि चाय में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। जिससे इनकी सभी की हालत बिगड़ी है।

यह भी पढ़ें:-पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जिला अस्पताल के डॉक्टर नरेंद्र राजपूत का कहना है कि सभी लोग हालत चाय पीने से ही बिगड़ी है। और चाय में जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है, जिससे सभी बीमार हुए। फिलहाल पीड़ितो का इलाज किया जा रहा है और सभी की स्थिति कंट्रोल में है।

LIVE TV