आग से भरा है जहन्नुम का रास्ता, यकीन न आए तो फोटो देख लो

जहन्नुम का रास्ताअक्सर गुस्से में लोगों को कहते सुना होगा जहन्नुम पहुंचा दूंगा. भले ही ये सिर्फ कहने की बात है लेकिन एक ऐसी जगह है, जहां जहन्नुम का रास्ता मौजूद है. इसे डोर तू हेल के नाम से भी जानते हैं. यह जगह तुर्कमेनिस्तान के देरवेजे विलेज में स्थित है.

इस खाई को देखने के लिए हर साल लगभग 100 टूरिस्ट आते हैं. सूरज की रोशनी में यह उतना भयानक नहीं लगता लेकिन शाम को इसकी लपटें टूरिस्ट को अट्रैक्ट करती हैं.

देरवेजे विलेज में 230 फीट गहरी खाई को यहां के लोगों ने ‘जहन्नुम का रास्ता’ नाम दिया है. इस जगह पर आग की लपटें हमेशा उठती रहती हैं. इस खाई में 40 सालों से लगातार आग जल रही है.

इस इलाके में साल 1971 में बड़ी मात्रा में नेचुरल गैस और ऑयल होने की संभावना जताई गई थी. जिसकी वजह से यहां खुदाई शुरू की गई लेकिन ड्रिलिंग करते वक्त अचानक एक बड़े क्षेत्र की मिट्टी ढह गई. इस खाई से मीथेन गैस बड़ी मात्रा में निकल रही थी, जो इस गाँव की आबादी के लिए खतरा बन गई थी इसलिए वैज्ञानिकों ने इस गैस को जलाकर खत्म कर दिया जाए. उन्हें लगा कि यह गैस जलकर कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज भी यह आग जल रही है.

काराकुम मरुस्थल में देरवेजे विलेज स्थित है. यह दुनिया में रिजर्व प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा स्रोत है.

जहन्नुम का रास्ता

जहन्नुम का रास्ता

जहन्नुम का रास्ता

LIVE TV